न्यूज़ डेस्क: क्या किसी हत्यारे को दोषी ठहराने के लिए भूत की गवाही ली जा सकती है? आपको भले ही अजीब लगे, लेकिन ऐसा हुआ है. आज हम आपको अमेरिका में हुए मर्डर की ऐसी कहानी बताने जा रहे हैं, जिसमें पुलिस ही नहीं बल्कि कोर्ट तक ने माना कि एक आत्मा ने इसकी गुत्थी सुलझाई है. यूं तो कानून भूत-प्रेत को नहीं मानता, लेकिन इस मर्डर मिस्ट्री में एक भूत की गवाही ने ही कातिल को सलाखों के पीछे पहुंचाया है. बात साल 1897 की है. वेस्ट वर्जीनिया के ग्रीनबियर काउंटी में Erasmus Stribbling Trout Shue नाम के व्यक्ति को अपनी पत्नी Elva Zona Heaster Shue की हत्या के लिए सजा सुनाई गई थी. अब आप सोच रहे होंगे कि एक भूत ने कैसे दोषी ठहराया? आइए जानते हैं इस मर्डर मिस्ट्री के बारे में.
जोना सीढ़ियों से गिर गई थीं. एक अनजान लड़के ने मदद के लिए पुकारा, लेकिन डॉक्टर जॉर्ज नैप के आने से पहले ही इरास्मस घर लौट आया. इसके बाद वह जोना को कमरे में ले गया. जोना ने तब हाईनेक गाउन पहना हुआ था. जोना मर चुकी थीं.
डॉक्टर जॉर्ज ने जब जोना को एग्जामिन करना शुरू किया, तो इरास्मस ने रोने-धोने की एक्टिंग शुरू कर दी. यह देखकर डॉक्टर बीच में ही रुक गए और उन्होंने जोना की डेथ को नेचरल करार दे दिया. इसके बाद जोना के अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू हो गईं. जब लोग श्रद्धांजलि देने आए, तब इरास्मस जोना की डेडबॉडी देखकर पागलों की तरह करने लगा.
लोगों को लगा कि इरास्मस, जोना की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाया है. लेकिन जोना की मां मैरी को उस पर संदेह था. वह चाहती थी कि बेटी के कातिल को सजा मिले. और कुदरत का खेल देखिए, वो सच्चाई भी सामने आ गई जिसे इरास्मस ने लोगों से छिपा लिया था.
मैरी के मुताबिक, एक दिन उनकी बेटी का भूत उनके सामने आया और उसने बताया कि कैसे उसके पति ने उसे मौत की नींद सुला दी. बेटी के भूत ने हत्या का कारण भी बताया. कहा कि रात के खाने पर हुई बहस के बाद इरास्मस ने गला घोंटकर उसे मार डाला था और गर्दन पर छोटा कट लगा दिया. यह बात साबित करने के लिए भूत ने अपना सिर पीछे की ओर मोड़ लिया था.
इसके बाद जोना की मां ने केस को दोबारा खुलवाया. फिर जांच में पता चला कि जो बातें भूत ने कही थीं, वो सच थी. जोना की गर्दन पर कट का निशान था. वहीं, डॉक्टरों ने भी गला घोंटकर मारने की पुष्टि की. इसके बाद इरास्मस को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई.
By TV9 Bharatvarsh via Dailyhunt