इस रोड पर गाड़ी चलाने पर बजता है संगीत, आनंद महिंद्रा ने Video शेयर कर कही ये बात, देखें…

दुनिया की ख़बर

न्यूज़ डेस्क: अलग- अलग देश में रोड सेफ्टी के लेकर अलग- अलग तकनीकें अपनाई जाती है. हाल में हंगरी की एक रोड का वीडियो वायरल हुआ तो लोग हैरान रह गए. दरअसल, ये रोड ठीक से ड्राइव करने वालों को बकायदा सम्मानित करती है. इस वीडियो को बिजनेस टायकून और महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने रिट्वीट किया तो ये और भी वायरल हो गया.

लोगों के लिए गाना गाती है ये सड़क

दरअसल, इस वीडियो को एक कार के अंदर से बनाया गया है जो रोड पर चली जा रही है तभी अचानक एक म्यूजिक बजने लगता है. कुछ ऐसा जो किसी के स्वागत में बजाया जाता है.  वीडियो के कैप्शन में लिखा है- ये हंग्री की म्यूजिकल रोड है जो सही स्पीड पर गाड़ी चलाने पर आपके लिए गाना गाती है.

गजब तकनीक है, भारत में भी होनी चाहिए

इसी वीडियो को रिट्वीट करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा- क्या गजब का आइडिया है. मुझे यकीन है परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी ही हमारे हाइवे पर इस तरह का सिस्टम रखेंगे. बस एक ही मुश्किल है कि गाना कौन सा बजवाया जाए, शायद ये अलग- अलग प्रदेश के हिसाब से अलग- अलग हो.

भारत में ऐसा हुआ तो टोल पर क्या बजेगा?’

हालांकि ये एक पुराना वीडियो है लेकिन ये फिर से चर्चा में आ गया है. वीडियो वायरल हुआ तो लोग इसपर ढेरों कमेंट करने लगे. एक ने लिखा- सोचने वाली बात है कि ये भारत में ऐसा हुआ तो टोल पर कौन सा गाना बजेगा और लोग इसपर कैसे रिएक्ट करेंगे. एक अन्य यूजर ने तंज करते हुए लिखा- कृप्या करके इसे इंडिया में शुरू मत करना बस सुरक्षित सड़कें ही बना दीजिए, काफी होगा. वहीं कुछ लोगों ने इस तकनीक की तारीफ भी की और कहा- ये सही तरीका है लोगों को सड़कों पर सुरक्षित रखने का.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *