बदायूं: सपेरे ने एक युवक के गले में सांप डाल दिया और सांप हटाने के एवज में सपेरा युवक से सौ रुपये मांगने लगा। रुपये नहीं होने पर उसने युवक के गले से सांप नहीं हटाया। इस बीच सांप ने युवक को गले में डस लिया। जिससे युवक की मौत हो गई। पुलिस ने गुरुवार को युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया है। मृतक के भाई की तहरीर पर आरोपी सपेरे के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। घटना बदायूं के बिनावर थाना क्षेत्र के गांव सिकरोड़ी में बुधवार की हैं।
गांव निवासी राजबहादुर ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उनके गांव का इस्लाम सांप दिखाने का काम करता है। वह लोगों के गले में सांप डालकर जबरन रुपये वसूलता है। सांप हटाने के लिए वह कम से कम सौ रुपये वसूल करता है। आरोप है कि चार अक्टूबर की शाम वह गांव में सांप दिखा रहा था। इसी दौरान उनका भाई दिनेश भी वहां पहुंच गया। इस पर सपेरे इस्लाम ने अपना सांप उसके गले में डाल दिया। जिससे वह काफी डर गया। वह बार-बार सांप हटाने की कह रहा था, लेकिन इस्लाम ने सांप को नहीं हटा रहा था। वह सांप हटाने के एवज में भाई से सौ रुपये की मांग रहा था। भाई दिनेश के पास रुपये नहीं थे। इसी बीच सांप ने उनके भाई को डस लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। यह देख आरोपी सांप लेकर फरार हो गया। भाई को जिला अस्पताल में ले जा गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी सपेरे इस्लाम के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के मामले में मुकदमा दर्ज किया है।
By हिन्दुस्तान via Dailyhunt