‘हमें ऐसे नतीजों की उम्मीद नहीं थी’ …शरद पवार ने ‘INDIA’ गठबंधन को लेकर की बड़ी टिप्पणी

राज्यों से खबर

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने रविवार को कहा कि चार राज्यों में विधानसभा चुनावों के नतीजों का इंडिया ब्लॉक पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, जिसमें कांग्रेस के नेतृत्व में 25 से अधिक विपक्षी दल शामिल हैं. अब तक हुई मतगणना के बाद यह स्पष्ट हो रहा है कि भारतीय जनता पार्टी राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस से सत्ता छीनने और मध्य प्रदेश में इसे बरकरार रखने के लिए तैयार दिख रही है.

तेलंगाना की 199 सीटों में से 65 सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है, जबकि पिछले 10 साल से राज्य पर शासन कर रही भारत राष्ट्र समिति 39 सीटों पर आगे है. पवार ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि इसका भारत गठबंधन पर कोई प्रभाव पड़ेगा. हम दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर बैठक करेंगे. हम उन लोगों से बात करेंगे जो जमीनी हकीकत जानते हैं. केवल बैठक के बाद हम इस पर टिप्पणी करने में सक्षम होंगे.’

स्वीकार करना होगा कि मौजूदा रुझान भाजपा के पक्ष में हैं

राकांपा प्रमुख और विपक्षी नेता ने कहा कि हमको यह स्वीकार करना होगा कि मौजूदा रुझान भाजपा के पक्ष में हैं. हमें इस तरह के नतीजों की उम्मीद नहीं थी. दक्षिणी राज्य में के.चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली बीआरएस कांग्रेस से पिछड़ रही है, इस पर पवार ने कहा कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. शरद पवार ने दावा किया, ‘पहले यह माना गया था कि तेलंगाना बीआरएस को बरकरार रखेगा. हालांकि, राहुल गांधी की रैली के बाद, जिसे भारी प्रतिक्रिया मिली, हमें एहसास हुआ कि राज्य में बदलाव होगा.’

खड़गे ने 6 दिसंबर को दिल्ली में बुलाई है ‘INDIA’ की बैठक

शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (INDIA) का हिस्सा है, जिसका गठन 2024 के लोकसभा चुनावों में सत्तारूढ़ भाजपा से मुकाबला करने के लिए किया गया था. नवंबर महीने में छत्तीसगढ़ (7 और 17), मिजोरम (7), मध्य प्रदेश (17), राजस्थान (25) और तेलंगाना (30) में विधानसभा चुनाव हुए थे. इनमें से चार राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे आज घोषित हो रहे हैं और तीन में भाजपा की जीत तय लग रही है. तेलंगाना में कांग्रेस जीत दर्ज कर रही है. मिजोरम के नतीजे 4 दिसंबर को घोषित होंगे.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *