नई दिल्ली: मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मिली बंपर जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी ने आज पर्यवेक्षकों के नामों का ऐलान कर दिया। पार्टी ने राजस्थान के लिए राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडे को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। जबकि मध्य प्रदेश के लिए मनोहर लाल खड्टर, के लक्ष्मी औऱ आशा लखे़ड़ा पर्यवेक्षक बनाया है। वहीं छत्तीसगढ़ के लिए पार्टी ने सर्वानंद सोनवाल, अर्जुन मुंडा को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।
विधायक दल के नेता का चुनाव कराने की जिम्मेदारी
पार्टी के अंदर लंबे मंथन के बाद अब धीरे-धीरे सीएम के नाम का खुलासा हो जाएगा। फिलहाल पार्टी ने तीनों राज्यों के लिए पर्यवेक्षकों का नाम तय कर दिया है। ये पर्यवेक्षक विधायक दल की मीटिंग के दौरान मौजूद रहेंगे और उनके फैसलों से केंद्रीय नेतृत्व को भी अवगत कराएंगे। विधायक दल की मीटिंग में ही मुख्यमंत्री का नाम तय किया जाता है। इन पर्यवेक्षकों की जिम्मेदारी विधायक दल के नेता का चुनाव कराने की होगी।
पिछले दिनों संपन्न पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जीत दर्ज की थी। पार्टी ने इन चुनावों में मुख्यमंत्री पद के चेहरे की घोषणा नहीं की थी।