भाजपा सरकार के तीन दिवसीय चिंतन शिविर का समापन, जानिए क्या निकला निचोड़ ?

खबर उत्तराखंड

देहरादून: भाजपा सरकार का तीन दिवसीय चिंतन शिविर का समापन हो गया इसमें प्रदेश के मंत्रियों के साथ ही आला अधिकारी भी मौजूद रहे कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी मंत्रियों और अधिकारियों को दूरस्थ क्षेत्रों में प्रवास और वहां की समस्याओं के निदान के लिए दिशा निर्देशित किया चिंतन शिविर में प्रदेश के आला अधिकारियों एवं कैबिनेट मंत्रियों द्वारा सुझाव और 2025 तक प्रदेश को आदरणीय राज्यों में शामिल करने को लेकर विशेष योजना बनाने की बात कही सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चिंतन शिविर में सभी विभागों के अधिकारियों ने अपनी प्रस्तुति दी और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना के अनुसार उत्तराखंड राज्य का विकास किस प्रकार से किया जाए उसको लेकर सरकार लगातार कार्य कर रही है उन्होंने कहा कि मंत्रियों और अधिकारियों को दूरस्थ क्षेत्रों में प्रवास के लिए योजना बनाई जा रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस चिंतन शिविर से एक अमृत निकला है जो राज्य की दिशा और दशा को तय करेगा उन्होंने कहा कि सरकार लगातार उत्तराखंड के विकास के लिए कार्य कर रही है और 2025 तक उत्तराखंड को देश के आदरणीय राज्य में शामिल किया जाएगा इसके लिए भी कार्य योजना बनाई जा रही है सीएम धामी ने साफ तौर पर अधिकारियों से संवाद करके ये साफ कर दिया की अधिकारी किसी भी कार्य मे कोई लापरवाही न बरतें, फाइलों को इशर उधर न भटकाएँ समय पर एक्शन लेकर काम निपटाएन और अपना काम एक दूसरे के सर पर न डालें। यानि बात साफ है अधिकारियों को जो भी कहा गया वो सिर्फ इसलिए ताकि प्रदेश मे कोई भी फाइल लटकी न रहे और वक़्त पर सभी अधिकारी अपना काम निपटाए… कुल मिलकर निचोड़ यही निकाला की उत्तराखंड को आगे कैसे बढ़ाया जाये और क्या बेहतर किया जाये।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *