चूरू: राजस्थान के चूरू जिले की सादुलपुर तहसील में एक गांव हैं भैंसली. यहां के एक घर में पिछले 6 दिनों से लगातार रहस्यमय तरीके से आग लग रही है. इस घटना को लेकर परिवार जहां सदमे में है. वहीं, गांव के लोगों में काले जादू जैसी चीज को लेकर दहशत है. इतना ही नहीं इस घर में एक के बाद एक एक ही महीने में तीन मौतें भी हो चुकी हैं, जिसने रहस्य को और गहरा कर दिया है. आग लगने की घटना का अवलोकन करने पुलिस भी आई थी, लेकिन आग लगने के कारण का पता नहीं लगा पाए.
कोई इसे काला जादू मान रहा है, तो कोई कुछ और. हालात यह है कि ग्रामीणों को यहां पर पहरा देना पड़ रहा है. भेंसली गांव के ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि गांव के भूपसिंह के घर पिछले महीने की 1 तारीख को दादी की मौत हुई थी. इसके 13 दिन बीतने के साथ ही छोटे लड़के की और फिर 13 दिन बाद 28 फरवरी को बड़े लड़के की भी मौत हो गई. सभी को एक बार उल्टी हुई और जान चली गई.
ग्रामीण दे रहे हैं पहरा, फिर भी पता नहीं कैसे लग रही आग
अब पिछले 6 दिनों से घर में कहीं भी अभी भी आग लग जाती है. ग्रामीणों ने बताया कि भूपसिंह के घर में बेडरूम, रसोई, कमरों, पशुओं के चारे, नोहरे, संदूक, कपड़ों में भी आग लग रही है. रात को भी अचानक आग लग जाने की वजह से गांव के दर्जनों लोग पहरे पर रहते हैं, लेकिन फिर भी आग लग जाती है.
एक महीने में परिवार में हुई 3 मौतें, दहशत में रह रहे ग्रामीण
ग्रामीणों ने बताया कि भूपसिंह की 82 वर्षीय दादी कस्तूरी देवी की मौत 1 फरवरी को हो गई थी. इसके 13 दिन बाद उसके 4 साल के बेटे गर्वित की मौत हो गई. इसके 14 दिन बाद 28 फरवरी को उसके 7 साल के दूसरे बेटे अनुराग की भी मौत हो गई. सभी की मौत अचानक से एक बार उल्टी होने के बाद हुई. उसके दोनों बेटे काल का शिकार हो गए. यहां परिवार सदमे में और ग्रामीण दहशत में हैं. गांव वाले इसकी वजह काला जादू या तंत्र-मंत्र को मान रहे हैं.
2 ट्रैक्टरों पर पानी स्प्रे करने की मशीन रखकर मौके पर लगाया गया
उन्होंने बताया कि किस रहस्य की वजह से रातों की नींद हराम हो चुकी है. घर के अंदर अचानक आग लगने की यह घटना चौंकाने वाली है, जिसमें दिन-रात आग जलती रहती है. कभी-कभी इसे बुझाने के बाद भी यह फिर से भड़कने लगती है. गांव के 60 साल के होशियार सिंह ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए 2 ट्रैक्टरों पर पानी स्प्रे करने की मशीन मौके पर लगाई गई है, ताकि आग पर तुरंत काबू पाया जा सके. मगर, उनके गांव में रहस्यमयी आग लगने का वास्तविक कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.