गणेश गोदियाल ने किया नामांकन, बीजेपी के 400 पार के नारे को बताया जुमला, अनिल बलूनी को कहा दिल्ली का दिग्गज

खबर उत्तराखंड

पौड़ी: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए आज बुधवार 27 मार्च को नामांकन का आखिरी दिन है. आखिरी दिन उत्तराखंड में बीजेपी और कांग्रेस के कई प्रत्याशियों ने नामांकन किया. गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने भी पौड़ी के कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया.

नामांकन करने से पहले पौड़ी में गणेश गोदियाल ने शक्ति प्रदर्शन किया. इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी और केदारनाथ के पूर्व विधायक मनोज रावत भी गणेश गोदियाल के साथ मौजूद रहे. गणेश गोदियाल का रोड शो पौड़ी के मुख्य बाजार होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय तक पहुंचा था.

नामांकन के बाद गणेश गोदियाल ने कहा कि वे पहाड़ के व्यक्तियों की लड़ाई के लिए चुनाव मैदान में उतरे हैं. उन्होंने बिना नाम लिए हुए बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी पर निशाना साधा और कहा कि दूसरा व्यक्ति दिल्ली का बहुत दिग्गज हो सकता है, लेकिन यहां का दिग्गज वही व्यक्ति होगा, जो कठिन परिश्रम कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा है.

गणेश गोदियाल ने कहा कि उनके पास जनता का बल है, जबकि दूसरा व्यक्ति धन बल के माध्यम से चुनाव मैदान में उतरा है. लेकिन उन्हें पूरा विश्वास है कि जनता का जनबल धनबल पर भारी पड़ेगा और वे बहुत अच्छे मार्जिन से गढ़वाल संसदीय सीट पर विजय हासिल करेंगे.

वहीं, बीजेपी के 400 पार के नारे पर गणेश गोदियाल ने कहा कि ये नारा सिर्फ उनका जुमला है, जो चुनाव नतीजे के बाद हवा हवाई साबित होगा. गणेश गोदियाल ने दावा किया है कि केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है.

बसपा प्रत्याशी ने भी कराया नामांकन

वहीं, गढ़वाल लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी यानी बसपा के प्रत्याशी धीर सिंह ने भी अपना नामांकन कराया. इस दौरान धीर सिंह के साथ भी उनके समर्थकों का हुजूम देखने को मिला. बता दें कि बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी ने मंगवलार 26 मार्च को ही नामांकन करा दिया था. 20 मार्च से 26 मार्च तक कुल आठ प्रत्याशियों ने गढ़वाल लोकसभा सीट पर नामांकन कराया है, जिसमें बीजेपी से अनिल बलूनी, अर्जुन सिंह निर्दलीय, सोनू कुमार निर्दलीय, विनोद कुमार आर्य उत्तराखंड समानता पार्टी, रेशमा एसयूसीआई (कम्युनिस्ट), डॉ. मुकेश चंद्र पंत सैनिक समाज पार्टी और आशुतोष नेगी यूकेडी से नामाकंन पत्र दाखिल किया गया.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *