लखनऊ: केंद्रीय रक्षा मंत्री और लखनऊ लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार राजनाथ सिंह ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ट्रैफिक व्यवस्था संभालते हुए नजर आ रहे हैं। राजनाथ सिंह के नामांकन में हजतगंज में भीड़ के चलते ट्रैफिक जाम हो गया, इसके बाद सीएम योगी खुद माइक लेकर ट्रैफिक क्लियर करा रहे हैं।
यूपी के सीएम @myogiadityanath ने आज लखनऊ की ट्रैफिक व्यवस्था को ख़ुद संभाल लिया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नामांकन में हज़रत गंज में भीड़ के चलते ट्रैफिक जाम हो गया तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद माइक संभाला और ट्रैफिक क्लियर कराया। pic.twitter.com/Nx0PqRWPBY
— SANJAY TRIPATHI (@sanjayjourno) April 29, 2024
रोड शो के दौरान रथ पर सवार थे नेता
राजनाथ सिंह के रोड शो के दौरान रथ पर सीएम योगी के अलावा उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव मौर्य समेत कई बीजेपी के नेता थे, तभी हजतगंज में जाम की स्थिति बन गई। इसके बाद सीएम योगी ने खुद माइक संभाल लिया और ट्रैफिक व्यवस्था को ठीक कराते नजर आएं। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
नामांकन के दौरान निकाला गया रोड शो
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नामांकन के दौरान बीजेपी प्रदेश मुख्यालय से जिला कलेक्ट्रेट तक एक रोड शो निकाला गया। इस रोड शो में शामिल होने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस मौके पर लोगों ने पुष्प की वर्षा की। नामांकन से पहले राजनाथ सिंह ने लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर में पूजा की। उन्होंने भगवान शिव का जलाभिषेक किया और हनुमान मंदिर में दर्शन किए। मंदिर से सीधे हजरतगंज पहुंचे। वहां से रोड शो के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और नामांकन दाखिल किया।