कांग्रेस विधायक की भविष्यवाणी, 100 दिन में गिर जाएगी NDA सरकार, बड़े मंत्रालय के लिए होगा ‘युद्ध’

खबर उत्तराखंड

हल्द्वानी: नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट समेत उत्तराखंड में हुई करारी हार के बाद कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी और हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने चुनावी नतीजे को स्वीकार करते हुए जनता का आभार जताया. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में वह जनता द्वारा दिए गए फैसले का सम्मान करते हैं. भविष्य में और मजबूत रणनीति बनाकर जनता के बीच जाकर वह पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे.

कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने कहा कि उन्हें चुनाव लड़ने के लिए बेहद कम समय मिला. बावजूद उसके जनता ने उन्हें आशीर्वाद दिया. उन्होंने कहा कि हम संगठन को और मजबूत करने का प्रयास करेंगे, जिससे कि आगामी आने वाले चुनाव में कांग्रेस मजबूती के साथ वापसी करे. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अजय भट्ट की जीत पर उनको बधाई भी दी.

वहीं हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मजबूती के साथ चुनाव लड़ी है. अगर उत्तराखंड के चुनाव चौथे या पांचवें चरण में होते तो उत्तराखंड का भी चुनाव परिणाम अलग ही होता. कांग्रेस कई सीटों पर जीत हासिल करती. हालांकि, सुमित ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि एनडीए गठबंधन की सरकार केवल 100 दिनों तक चलेगी. एनडीए गठबंधन में अभी से बड़े मंत्रालय और गृह मंत्रालय को लेकर मारामारी शुरू हो गई है. एनडीए गठबंधन के घटक दल गृह मंत्रालय लेना चाहते हैं. जिससे कि ईडी और सीबीआई उनके हाथ में हो.

सुमित हृदयेश ने कहा कि उत्तराखंड में निकाय चुनाव नजदीक है. ऐसे में कांग्रेस के कार्यकर्ता निकाय चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. निश्चित ही निकाय चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशियों की जीत होगी.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *