हरिद्वार: कांवड़ मेले में कांवड़ियों पर कल हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए जाएंगे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद हरिद्वार पहुंचकर कांवड़ियों का चरण वंदन करेंगे. शाम को ओम पुल पर भजन संध्या भी आयोजित की जाएगी. प्रशासन ने सभी कार्यक्रमों की तैयारी पूरी कर ली है.
गौरतलब है कि हरिद्वार में कांवड़ मेला चल रहा है. अभी तक करीब डेढ़ करोड़ कांवड़िये गंगाजल लेकर हरिद्वार से रवाना हो चुके हैं. तीर्थाटन को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार पहुंचेंगे. सीएम धामी कांवड़ियों का चरण वंदन करेंगे. जिलाधिकारी ने बताया अलग अलग चरणों में कांवड़ियों पर हर की पौड़ी से लेकर नारसन बॉर्डर पर हेलीकॉप्टर से फूल भी बरसाए जाएंगे. शाम को ओम पुल पर भजन संध्या आयोजित होगी. कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
सरकार और शासन भी कांवड़ यात्रा को गंभीरता से संचालित करने की हर संभव कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में कल सीएम धामी हरिद्वार पहुंचेंगे. जहां सीएम धामी कावंड़ियों के चरण धोकर उनका स्वागत करेंगे. हरिद्वार के जिलाधिकारी धीराज सिंह ने बताया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर जिला प्रशासन हरिद्वार आए हुए कावड़ियों पर पुष्प वर्षा करेगा. इसी के साथ शाम को शिव संध्या का आयोजन भी किया गया है. जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सम्मिलित होंगे.