हरिद्वार: पतंजलि योगपीठ के टेक्निकल हेड ने बहादराबाद थाना पुलिस में महाराष्ट्र के व्यक्ति के खिलाफ ZOOM एप पर चल रही मीटिंग के दौरान अश्लील वीडियो चलाने पर मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
बहादराबाद थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार करीब 10 दिन पहले पतंजलि योगपीठ में जूम एप के माध्यम से कई आला अधिकारियों की ऑनलाइन मीटिंग चल रही थी. मीटिंग के दौरान अधिकारियों से कार्य को लेकर विचार-विमर्श चल रहा था, इसी दौरान महाराष्ट्र के रहने वाले एक युवक ने ऑनलाइन मीटिंग के दौरान ही अश्लील वीडियो चला दी, जिससे मीटिंग में मौजूद सभी लोगों में हड़कंप मच गया.
बताया जा रहा है कि यह वीडियो कुछ देर तक चलती रही. इस घटना के बाद पतंजलि के टेक्निकल हेड करण भदोरिया ने इस संबंध में बहादराबाद थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है. दस दिन तक चली जांच के बाद आखिरकार रविवार को पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. अब पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गई है.