हरिद्वारः उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार मंगलवार देर शाम हरिद्वार की श्री बालाजी ज्वेलर्स के शोरूम में पहुंचे जहां 1 सितंबर को डकैती हुई थी. डीजीपी ने शोरूम स्वामी से बातचीत कर उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही इस घटना का खुलासा करेंगे और चोरी हुए माल को बरामद करेंगे. उन्होंने कहा कि पुलिस अपना कार्य कर रही है. जल्द आरोपी सलाखों के पीछे होंगे.
श्रीबालाजी ज्वेलर्स के स्वामी से मिलने के बाद मीडिया से बात करते हुए डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद डकैती की घटना पर चिंता व्यक्त की है. और जल्द से जल्द इस घटना को सॉर्ट आउट करने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा विशेष टीम इसमें लगाई गई है. हमें उम्मीद है कि जल्द ही हम इस घटना का खुलासा भी करेंगे और चोरी हुआ माल रिकवर भी करेंगे.
डीजीपी ने कहा कि यह कहना गलत नहीं होगा कि यह वाकई बहुत बड़ी घटना है. लेकिन हमें इससे सबक लेना होगा और आने वाले समय में किस तरह से इन क्राइम्स को कंट्रोल करना है, इस पर कार्य किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हरिद्वार, उधमसिंह नगर और देहरादून जिले आसपास के राज्य से जुड़े जिले हैं. ऐसे में इन जिलों में अन्य राज्यों के आपराधिक प्रवृत्ति के लोग भी आते हैं. लेकिन ये भी साफ है कि इस तरह की घटनाएं न तो उत्तराखंड में बर्दाश्त की जाएगी और ना ही आने वाले समय में फिर से होने दी जाएगी.
बनाई जाएगी एसओपी
अभिनव कुमार ने कहा कि सर्राफा कारोबारी को लेकर हम दोबारा से एसओपी बनाने जा रहे हैं, जिसमें टेक्नोलॉजी के साथ-साथ सर्राफा कारोबारी की दुकान को देखते भी हुए भी निर्णय लिए जाएंगे. क्योंकि कई जगहों पर रोड बहुत बड़ी है तो कहीं पर बिल्कुल गलियों में सर्राफा कारोबारी मौजूद हैं. ऐसे में हमें एक नई एसओपी तैयार करनी होगी.