बिजनौर से हेलीकॉप्टर मे दुल्हनिया लेकर रुड़की पहुंचा दूल्हा, देखने वालों की जुटी भीड़

खबर उत्तराखंड राज्यों से खबर

रुड़की: हर लड़की का सपना होता है कि उसकी शादी बड़ी ही धूमधाम से हो. अगर किसी दुल्हन का होने वाला पति हेलीकॉप्टर से उसको लेने आए तो इसकी चर्चाएं होना आम बात है. ऐसा ही कुछ रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के चावमंडी मोहल्ले में हुआ है. यहां का रहने वाला दूल्हा अपनी दुल्हनिया को हेलीकॉप्टर में बैठाकर लाया. रुड़की में अचानक हेलीकॉप्टर की लैंडिंग देख लोगों की भीड़ लग गई. इस दौरान शहरवासियों ने नई दुल्हन का तालियां बजाकर स्वागत भी किया.

जानकारी के मुताबिक रुड़की के चावमंडी निवासी विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री संजय कुमार धीमान (Sanjay Kumar Dhiman sons marriage) के पुत्र की बारात दो दिसंबर को जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश गई थी. वैवाहिक कार्यक्रम बिजनौर के चांदपुर स्थित एक बैंकट हॉल में संपन्न हुए. जिसके बाद दूल्हा अपनी दुल्हन नेहा धीमान को हेलीकॉप्टर में बैठाकर रुड़की लेकर पहुंचा. रुड़की के केएल डीएवी मैदान में हेलीकॉप्टर की लैंडिंग हुई. जिसके बाद वहां लोगों की भीड़ लग गई. जैसे ही दूल्हन हेलीकॉप्टर से उतरी तो लोगों ने तालियां बजाकर नवयुगल का स्वागत किया.

दूल्हे के पिता संजय कुमार धीमान ने बताया उनके पिता पीएस धीमान जो कि आईआईटी से सेवानिवृत हैं वह तुषार को बचपन से ही कहते थे कि उसकी दुल्हन हेलीकॉप्टर में लाएंगे. उन्होंने कहा उनकी इस इच्छा को पूरी करते हुए हेलीकॉप्टर बुक किया गया. पीएस धीमान अभी कोर में प्रोफेसर हैं.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *