रुद्रपुरः उधमसिंह नगर एसएसपी ने फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों पर महज पांच-पांच रुपए के इनाम की घोषणा की है. तीनों आरोपी फायरिंग के मामले में फरार चल रहे हैं. एसएसपी की माने तो जनता के सामने बदमाशों की हैसियत बताने के लिए मामूली इनाम की घोषणा की है.
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि 12 अक्टूबर की रात दो पक्षों के बीच हुई फायरिंग की घटना में दोनों पक्षों के नामजद चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जबकि तीन आरोपी जसवीर सिंह निवासी ग्राम अर्जुनपुर रुद्रपुर, मनमोहन सिंह निवासी नेताजीनगर दिनेशपुर, साहब सिंह उर्फ साबी निवासी गज्जीपूरा बिलासपुर रामपुर यूपी फरार चल रहे हैं. जिसके बाद अब एसएसपी ने तीनों आरोपियों पर पांच-पांच रुपए का इनाम की घोषणा कर आरोपियों को उनकी हैसियत बताते हुए उनके हौसले पस्त करने का कदम उठाया है.
दरअसल, अभी तक आपराधिक घटनाओं में फरार चल रहे बदमाशों पर ढाई हजार से लेकर 25 हजार रुपए का इनाम रखा जाता था. इनाम की धनराशि के अनुसार ही गैंग में बदमाश के कद का आकलन किया जाता था. कई बार बदमाश इनाम की घोषणा के बाद खुद को बड़ा अपराधी मान कर लोगों को धमकाने का काम करते थे. लेकिन एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने फायरिंग की घटना में वांछित चल रहे बदमाशों पर महज पांच-पांच रुपए का इनाम रखकर जनता को उनकी हैसियत बताई है.
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि सूचना मिली थी कि बदमाशों के खिलाफ रखी जाने वाली हजारों के इनाम की धनराशि पर बदमाश गर्व महसूस करते हैं. लेकिन अब बदमाशों पर तुच्छ रुपए की धनराशि इनाम पर लगाई गई है. ताकि समाज को उनकी हैसियत बताई जा सके. ये वो लोग हैं जो आतदान अपराधी हैं.