देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलार को दिल्ली से देहरादून लौटे तो जनता से उनके मिलने का एक नया अंदाज सामने आया. 26 नवंबर को दिल्ली से लौटते समय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अचानक बाजार में अपना काफिला रुकवा लिया. यमुना कॉलोनी चौक पर काफिला रुकने के बाद अचानक वह गाड़ी से उतरे और पान की दुकान और परचून की दुकान पर पहुंच गए. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन लोगों से मुलाकात की, जिन लोगों को वह अपने छात्र जीवन और राजनीति के शुरुआती दिनों में देखते आए हैं.
काफिला रुकवा कर लोगों से मिले सीएम धामी
मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सीएम मंगलवार रात यमुना कॉलोनी चौक में काफिला रुकवाकर पुराने परिचित दुकानदारों एवं आमजन से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम जान रहे थे. अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हुए मुख्यमंत्री दुकानों में खरीदारी करने पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने उपकार पान भंडार में राजेश कुमार राजू से भी मुलाकात की. मुख्यमंत्री को अपने बीच में पाकर राजेश कुमार भावुक नज़र आए. मुख्यमंत्री ने अन्य लोगों से भी मुलाकात कर उनके हाल चाल जाने एवं सरकार की विभिन्न योजनाओं का फीडबैक भी लिया.