ग्रीन गेम्स की थीम पर होंगे उत्तराखण्ड में नेशनल गेम्स, CM धामी ने की तैयारियों की समीक्षा, अधिकारियों को दिये वक़्क्त पर व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश

खबर उत्तराखंड

देहरादून: उत्तराखंड में आगामी 28 जनवरी से 38वें राष्ट्रीय खेल (National Games) शुरू होने जा रहे हैं. नेशनल गेम्स को लेकर महज 50 दिन बाकी हैं. ऐसे में खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कमान संभाल ली है. इसी कड़ी में आज सीएम धामी ने राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम देहरादून में स्थित खेल सचिवालय में एक अहम बैठक ली. जिसमें उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए. बैठक में खेल मंत्री रेखा आर्य समेत मुख्य सचिव और तमाम विभागों के सचिव आईएएस अधिकारी मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बैठक में सभी अधिकारियों को नेशनल गेम्स के मद्देनजर आपसी सामंजस्य बैठाने और सभी जरूरी कामों में कोआर्डिनेशन के साथ पूरा करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने कहा कि इस काम में यदि कोई लापरवाही बरतता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी. उन्होंने शासन स्तर पर प्रस्तावित सभी तकनीकी विषय पर जल्द से जल्द मंजूरी देने के निर्देश दिए. साथ ही कहा कि किसी भी प्रशासनिक हीलाहवाली के चलते नेशनल गेम्स से जुड़ा कोई काम रुकना नहीं चाहिए.

उत्तराखंड को मिली है राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी

बैठक के बाद सीएम धामी मीडिया से रूबरू हुए. जहां उन्होंने कहा कि 24 सालों में यह पहला मौका है, जब राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी उत्तराखंड को मिली है. उत्तराखंड के पास ऐसे कई बड़े अनुभव हैं, जिसके तहत इस छोटे से राज्य ने G20 जैसे बड़े आयोजनों को सफलतापूर्वक से कर दिखाया है.

इसके अलावा ग्लोबल इन्वेस्टर समिट और कई ऐसे बड़े आयोजन कराकर उत्तराखंड ने अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि आगामी राष्ट्रीय खेल केवल सरकार या खेल विभाग का आयोजन नहीं है, बल्कि यह पूरे उत्तराखंड का आयोजन है. जिसमें हर एक जन को अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है.

खिलाड़ियों का होगा भव्य स्वागत

सीएम पुष्कर धामी ने जी 20 (G20) समिट का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस तरह से जी 20 समिट में मातृशक्ति, सांस्कृतिक क्षेत्र से जुड़े कलाकारों, युवाओं और हर वर्ग से जुड़े लोगों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए डेलिगेशन का स्वागत किया. उसी तरह से नेशनल गेम्स में भी पूरे देशभर से आने वाले खिलाड़ियों और स्पोर्ट्स पर्सन्स का स्वागत करना है. उन्होंने कहा कि हमें पूरे प्रदेश में एक सौहार्दपूर्ण माहौल बनाने की जरूरत है. यह दिखना चाहिए कि 38वें राष्ट्रीय खेलों में पूरा उत्तराखंड सम्मिलित है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *