खटीमा: बनबसा नगर पंचायत में भले ही चुनाव परिणाम सामने आ चुके हों, लेकिन बीजेपी प्रत्याशी के विजयी होने के बाद अब कांग्रेस के पराजित प्रत्याशी विजेंद्र कुमार ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष रेखा देवी के शैक्षिक व आयु संबंधी दस्तावेजों पर सवाल खड़े किए हैं. जिले के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर विजेंद्र कुमार ने रेखा देवी के दस्तावेजों की जांच होने तक उनके शपथ ग्रहण समारोह पर रोक लगाने की मांग की है.
कांग्रेस के पराजित प्रत्याशी विजेंद्र कुमार के अनुसार रेखा देवी ने अपने शपथ पत्र में वर्तमान में अपनी आयु 40 वर्ष दर्शाई है. उन्होंने वर्ष 1994 में तराई नगला से कक्षा आठवीं उत्तीर्ण करने का उल्लेख किया है. गणना के अनुसार कक्षा आठ की परीक्षा दस वर्ष में पास करना सामने आ रहा है, जबकि नियमानुसार किसी भी विद्यालय में कक्षा आठवीं पास करने की उम्र अनुमानित 12 से 14 वर्ष के लगभग निर्धारित होती है. नवोदय विद्यालय में भी प्रवेश परीक्षा की आयु सीमा 13 से 15 वर्ष होती है. ऐसे में रेखा देवी के शैक्षिक दस्तावेजों की सत्यता संदिग्ध प्रतीत हो रही है.
विजेंद्र कुमार ने अपने शिकायती पत्र में रेखा देवी के शपथ पत्र में संलग्न शपथ पत्र और अन्य संबंधित दस्तावेजों की प्रतियां संलग्न की हैं. विजेंद्र कुमार ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से अपील की है कि रेखा देवी के संबंध में सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत संबंधित विद्यालय के शैक्षिक अधिकारियों से सूचना मांगी जाए. साथ ही सूचना के प्राप्त होने तक रेखा देवी के शपथ ग्रहण समारोह पर रोक लगाई जाए, ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया निष्पक्ष पारदर्शी बनी रहे. विजेंद्र कुमार ने निर्वाचन अधिकारी से यह भी मांग की है कि अगर रेखा देवी के दस्तावेजों की जांच उपरांत त्रुटि पाई जाती है, तो उनके नामांकन को भी रद्द किया जाए.
बनबसा नगर पंचायत की नवनिर्वाचित अध्यक्ष रेखा देवी ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा लगाए गए सभी आरोप हार की हताशा हैं. सभी आरोप गलत हैं. उन्हें जनता ने अपना जनादेश दिया है, जो सबके सामने है. उन्होंने कहा कि अब इस तरह के आरोपों का कोई मतलब नहीं है. यह सब खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे के समान है.