चंपावत: जनपद के टनकपुर में निजी संस्था द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें भारी तादाद में मरीज स्वास्थ्य की जांच कराने पहुंचे. मरीजों को स्वास्थ्य जांच के बाद निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई. 1500 स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया.
गौर हो कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पत्नी गीता धामी ने एक मुहिम के तहत सेवा संकल्प धारिणी फाउंडेशन के माध्यम से टनकपुर में एक विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करवाया. इस दौरान शिविर में मरीजों को निशुल्क दवाइयां, चश्में, कान की मशीनें, छड़ियां और व्हील चेयर वितरित किए गए. महिलाओं और बच्चों के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परामर्श व विभिन्न प्रकार की जांचे करने के साथ-साथ नेत्र परीक्षण, चश्मों का वितरण, मधुमेह, रक्तचाप और खून संबंधी जांच, ईसीजी टेस्टिंग के साथ-साथ दवाइयों का वितरण, नाक, कान और गला रोग विशेषज्ञों द्वारा इनसे संबंधित रोगों का उपचार किया गया.
मानसिक रोग विशेषज्ञों द्वारा मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं का भी उपचार और आयुष चिकित्सकों द्वारा नाड़ी परीक्षण और आयुर्वेदिक औषधियों का भी वितरण किया गया. यह सभी स्वास्थ्य परीक्षण परामर्श और उपचार निशुल्क किए गए. गीता धामी ने शिविर में अपनी सेवाएं दे रहे सभी चिकित्सकों, सेवा संकल्प फाउंडेशन की संपूर्ण टीम एवं समस्त जनता का आभार व्यक्त किया. शिविर के बाद गीता धामी ने ग्राम सभा उचोलीगोठ जाकर बीते दिनों सड़क दुर्घटना में युवकों के आकस्मिक निधन होने पर उनके परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी. वहीं कार्की फार्म टनकपुर हार्ट अटैक से आकस्मिक निधन होने पर पत्रकार जगदीश तिवारी के घर पर परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी.