स्वच्छता सर्वेक्षण में दून की रैंकिंग सुधारने की जद्दोजहद, नगर निगम ले रहा फीडबैक, कंप्लेंट के लिए नंबर जारी

खबर उत्तराखंड

देहरादूनः शहर स्वच्छता रैंकिंग में अच्छे परिणाम ला सके, इसके लिए नगर निगम ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. नगर निगम शहर को अच्छे रैंक दिलाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. इस बार दून को 50वां स्थान दिलाने का दावा किया जा रहा है. जिसके लिए दून वासियों से भी सहयोग की अपील की जा रही है. वहीं भारत सरकार ने स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत लोगों से निकायों में सफाई व्यवस्था को लेकर फीडबैक लेना शुरू कर दिया है. निगम के मुताबिक, शहर के लोग जितनी ज्यादा संख्या में अपनी राय देंगे, बेहतर रैंक प्राप्त करने में निगम को उतनी ही ज्यादा मदद मिलेगी. मार्च में केंद्र से स्वच्छ सर्वेक्षण की टीम देहरादून आ सकती है. यहां व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद रिपोर्ट तैयार की जाएगी.

स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत अलग-अलग फेज में अलग-अलग बिंदुओं पर कुल 12 हजार 500 अंकों में से मूल्यांकन किया जाता है. 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में देहरादून की रैंकिंग सुधारने के लिए नगर निगम की ओर से कार्ययोजना बनाई गई है. अनुबंधित कंपनियों को निर्देश दिए हैं कि नियमित कूड़ा वाहन चलाते हुए घर-घर कूड़ा उठान किया जाए और कूड़ा सेग्रीगेशन पर भी जोर दिया जा रहा है.

पहले चरण में 10 वार्ड से सेग्रीगेशन का अभियान चलाया गया. जिसे अब सभी 100 वार्डों में धरातल पर उतारा जाएगा. दरअसल पिछले साल दून का प्रदर्शन, सेग्रीगेशन के क्षेत्र में अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा था. इस बार निगम की टीमें घर-घर जाकर गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग करने के लिए अभियान चला रही हैं.

नगर निगम परिसर में स्वच्छता वॉर रूम स्थापित किया गया है. शहर की साफ-सफाई को प्रत्यक्ष रूप से देखा जाएगा. देहरादून नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी वार्डों को सब-जोन में बांटा जाएगा. अब तक देहरादून पांच जोन में बांटा गया था. ऐसे में हर क्षेत्र बड़ा होता था. जिसके चलते मॉनिटरिंग करना मुश्किल काम होता था. लेकिन अब पूरे शहर को जोन के साथ-साथ सब-जोन में भी बांटा जाएगा.

इसके लिए एक तरह का सिस्टम तैयार किया जा रहा है, जिसमें शीर्ष अधिकारी, नोडल अधिकारी, मुख्य सफाई निरीक्षक और सफाई निरीक्षक सभी वार्डों का निरीक्षण करेंगे. साथ ही सभी जोन में तैनात हुईं टीम सफाई कार्यक्रम पर निगरानी रखेगी. इसके अलावा लोगों के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है. जिस भी क्षेत्र में गंदगी दिखेगी 18001804571 नंबर पर इसकी शिकायत कर सकते हैं. साथ ही ऑनलाइन फीड बैक शुरू हो चुका है.

वहीं अब सरकार के आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने शहरवासियों से फीडबैक लेना शुरू कर दिया है. लोग सरकार के पोर्टल पर जाकर फॉर्म भरकर पूछे गए सवालों का जवाब दे सकते हैं. सुविधा के लिए क्यूआर कोड भी स्कैन करवाया जा रहा है. साथ ही मेयर सौरभ थपरियाल और नगर आयुक्त नमामि बंसल ने लोगों से अपील की है कि सभी शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर अपनी फीडबैक जरूर दें. नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी फीडबैक लेने की जिम्मेदारी सौंपी है.

नगर आयुक्त नमामि बंसल ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण में अच्छी रैंक प्राप्त करने के लिए दून वासियों की सहभागिता जरूरी है. गीला, सूखा कूड़ा अलग करके ही डोर टू डोर गाड़ियों को देना है. कूड़ा सड़क के किनारे नहीं फेंकना है. नदियों को साफ रखने की जिम्मेदारी है. सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करना है. प्रतिष्ठानों को साफ रखना है. तभी नगर निगम की बेहतर रैंक आ सकती है. साथ ही सभी से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा लोग फीडबैक दें.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *