देहरादून: उत्तराखंड में धामी सरकार की आज महत्वपूर्ण कैबिनेट की बैठक होनी है. इस बैठक में एक दर्जन से ज्यादा फैसले लिए जाएंगे. इनमें शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ ही विभिन्न विभागों के प्रस्तावों पर मोहर लग सकती है.
कैबिनेट में आ सकते हैं ये प्रस्ताव
बताया जा रहा है कि कैबिनेट में राज्य के सरकारी विद्यालयों में 2347 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पदों पर आउटसोर्सिंग के माध्यम से भर्ती करने का महत्वपूर्ण प्रस्ताव सामने आ सकता है. ये प्रस्ताव शिक्षा विभाग के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है. आपको बता दें कि पहले इन पदों को प्रयाग पोर्टल के माध्यम से भरा जाने की योजना थी. लेकिन अब तकनीकी परेशानियों के चलते यह प्रक्रिया जेम पोर्टल के माध्यम से करने का विचार किया जा रहा है.
चारधाम यात्रा पर हो सकती है चर्चा
इसके साथ ही चारधाम यात्रा को लेकर भी सरकार चर्चा कर सकती है. दरअसल इस बार चारधाम यात्रा 2025 की शुरुआत 30 अप्रैल से होने जा रही है. 30 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धामों के कपाट खुलेंगे. 2 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने हैं. 4 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे. धामी सरकार पिछली चारधाम यात्राओं से भी बेहतर अंदाज में इस बार की चारधाम यात्रा को आयोजित करना चाहती है. इसके लिए सरकार ने अफसरों के एक दल को प्रयाराज महाकुंभ 2025 की व्यवस्थाओं को बारीकी से देखने और समझने के लिए उत्तर प्रदेश भेजा था.
पिछली कैबिनेट में पास हुआ था भू कानून
पिछली कैबिनेट मीटिंग में धामी कैबिनेट ने भू संशोधन कानून के प्रस्ताव को पास किया था. जिसके बाद विधानसभा के बजट सत्र में 21 फरवरी को भू कानून पास किया गया था. सरकार ने इसे सख्त भू कानून बताया तो विशेषज्ञों की इस पर अलग-अलग राय आ रही हैं. ऐसे में लोगों को आज की कैबिनेट बैठक का इंतजार है.