चमोली माणा एवलॉन्च: जोशीमठ आर्मी कैंप में चल रहा 44 मजदूरों का उपचार, 2 एम्स रेफर, 8 श्रमिकों की मौत पर धामी ने जताया दुख

खबर उत्तराखंड

देहरादून:चमोली माणा एवलॉन्च रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद 46 मजदूरों को सुरक्षित निकाला गया है. 8 मजदूरों की डेड बॉडी बर्फ से निकाली गई है. रेस्क्यू कर निकाले गये 44 मजदूरों का उपचार ज्योतिर्मठ स्थिति सेना के अस्पताल में चल रहा है. 2 मजदूरों को ऋषिकेश एम्स रेफर किया गया है. सभी 44 श्रमिक खतरे से बाहर हैं. वहीं सीएम धामी ने मृतकों के लिए शोक संवेदना प्रकट की है ।

उपचार ले रहे श्रमिकों में पिथौरागढ़ के रहने वाले गणेश कुमार ने बताया कि मुझे तो बचने की उम्मीद ही नहीं थी लेकिन सरकार के रेस्क्यू अभियान के कारण आज मैं बिल्कुल सुरक्षित हूं.इसी क्रम में उत्तरकाशी के रहने वाले मनोज भंडारी ने रेस्क्यू अभियान की प्रशंसा की. उन्होंने भारतीय सेना और प्रशासन की प्रशंसा करते हुए कहा कि इतने मुश्किल समय में सरकार ने हमारी बहुत मदद की.

सेना अस्पताल मे ही उपचार करवा रहे मुरादाबाद के विजयपाल ने बताया 28 फरवरी को जब ग्लेशियर से हमारे कंटेनर पर गिरा तो हम घबरा गए लेकिन आर्मी कैंप में हमें सेना ने सुरक्षित रखा. अगले दिन रेस्क्यू अभियान में हमें सेना के अस्पताल ज्योतिर्मठ में सुरक्षित लाया गया.इस प्रकार घटना के बाद चलाए गए रेस्क्यू अभियान की घायलों ने सराहना की. सेना के अस्पताल में भर्ती श्रमवीरों ने कहा भारतीय सेना,आईटीबीपी, वायुसेना , एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की ओर से तेजी से चलाए गए रेस्क्यू अभियान के कारण ही वे सुरक्षित हैं. उन्होंने रेस्क्यू अभियान को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित रेस्क्यू में जुटी पूरी टीम का धन्यवाद देते हैं.

हिमस्खलन स्थल से बचाए गए व्यक्तियों की सूची, सभी सैन्य अस्पताल ज्योतिर्मठ में भर्ती हैं

  • नरेश सिंह बिष्ट (36), पुत्र धन सिंह बिष्ट, निवासी हल्द्वानी, नैनीताल, उत्तराखंड.
  • बलवंत सिंह सामंत (35), पुत्र भगवान सिंह, निवासी चवालधार पिथौरागढ़.
  • दलबीर/दिलेर सिंह (30), पुत्र विक्रम सिंह, निवासी महानपुर, कठुआ, जम्मू.
  • गणेश कुमार (25), पुत्र विनोद राम, निवासी बेरिंग, पिथौरागढ़, उत्तराखंड.
  • दीक्षित सिंह बिष्ट (22), पुत्र आन सिंह बिष्ट, निवासी हल्द्वानी, उत्तराखंड.
  • लक्ष्मण सिंह (26), पुत्र मनोहर सिंह, निवासी काहकोट पिथौरागढ़, उत्तराखंड
  • अभिनाश कुमार (34), पुत्र अवधेश श्रीवास्तव, निवासी मोकरी, पश्चिमी चंपारण, बिहार.
  • विपन (25), पुत्र मान सिंह, निवासी कालेला, हिमाचल प्रदेश.
  • मनोज भंडारी (43), पुत्र वीरेन्द्र सिंह, निवासी जुन्गा, उत्तरकाशी, उत्तराखंड.
  • गोपाल दत्त जोशी (33), पुत्र ललिता प्रसाद जोशी, निवासी छेकुरा, नारायणबगड़, उत्तराखंड.
  • जगबीर सिंह (50), पुत्र सरदार सिंह, निवासी अमृतसर, पंजाब.
  • विजय पाल (36), पुत्र राम कुमार, निवासी मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश.
  • अभिषेक पंवार (22), पुत्र चमन सिंह, निवासी दमता, उत्तरकाशी, उत्तराखंड.
  • गोविंद सिंह (31), पुत्र परसादी, निवासी खैरल, छाता, मथुरा.
  • विवेक सिंह (29), पुत्र ओमप्रकाश, निवासी नगला ब्रिज, मथुरा.
  • पिंटू कुमार (28), पुत्र अखिलेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव, निवासी पश्चिमी चंपारण, बिहार.
  • दिलीप कुमार (28), पुत्र वीरेंद्र प्रसाद, निवासी बालापुर, बलिया, उत्तर प्रदेश.
  • सत्य प्रकाश यादव (28), पुत्र हरेराम यादव, निवासी गाजीपुर, उत्तर प्रदेश.
  • सुखदेव (27), पुत्र श्याम सुंदर, निवासी पेशवा, मथुरा, उत्तर प्रदेश.
  • राजेंद्र सिंह (28), पुत्र लाल राम, निवासी खैराल, छाता, मथुरा, उत्तर प्रदेश.
  • अभिषेक आनंद (24), पुत्र विनय यादव, निवासी मधेपुरा बिहार.
  • जितेश कुमार (26), पुत्र दिलीप सिंह, निवासी वैशाली, बिहार.
  • मुन्ना प्रसाद (42), पुत्र सिया राम, निवासी वैशाली, बिहार.
  • पांकु (25), पुत्र मान सिंह, निवासी चंबा, हिमाचल प्रदेश.
  • अनिल कुमार (22), पुत्र धर्म, निवासी चंबा, हिमाचल प्रदेश.
  • इंद्रजीत कुमार भारती (24), पुत्र सीताराम, निवासी बलिया, उत्तर प्रदेश.
  • विजय कुमार (19), पुत्र विशंभर पांडे, निवासी वैशाली, बिहार.
  • चंद्रभान (35), पुत्र शिवपाल यादव, निवासी कानपुर, उत्तर प्रदेश.
  • धीरज कुमार पासवान (34), पुत्र ब्रह्मदेव पासवान, निवासी वैशाली, बिहार.
  • राम सजन सिंह (46), पुत्र रामबहादुर सिंह, बलिया, उत्तर प्रदेश.
  • लड्डु कुमार पंडित (30), पुत्र अर्जुन पंडित, निवासी कठिया, बिहार.
  • जहेंद्र प्रसाद (54), पुत्र राम नंदन, निवासी वैशाली, बिहार.
  • नरेश राज (39), पुत्र बालेश्वर राज.
  • किशन कुमार (28), पुत्र संजय कुमार सिंह.
  • नर बहादुर (51), पुत्र नीली
  • करण (54), पुत्र निलो.
  • सूर्य (20), पुत्र लाल बहादुर.
  • सिंह बहादुर (45), चाई बहादुर.
  • नरेंद्र (18), पुत्र जुप्रे.
  • हरि बहादुर (30), पुत्र सिंघा.
  • हरि कृष्ण (24), पुत्र रूपरा.
  • सुपारी (33), पुत्र करम.
  • महेंद्र (18), पुत्र वरजीत.
  • जयशंकर (20), पुत्र काना.
  • नेपाल निवासी घायल श्रमिक, सैन्य अस्पताल ज्योतिर्मठ में भर्ती

AllMS ऋषिकेश में भर्ती घायल

  • पवन (23) पुत्र महेंद्र सिंह, निवासी संभल, ईसापुर, उत्तर प्रदेश. पेल्विक फ्रैक्चर हुआ है.
  • अशोक कुमार (28), पुत्र जीवनराम, निवासी बेरीनाग, पिथौरागढ़, उत्तराखंड. पीठ में बड़ी चोट लगी है.

मृतकों के नाम और पता: 1 मार्च को 4 मजदूरों की डेडबॉडी मिली. जिनकी पहचान जितेंद्र सिंह निवासी बिलासपुर (उत्तर प्रदेश), मोहिंद्र पाल निवासी कांगड़ा (हिमाचल), मंजीत यादव निवासी सरवन (उत्तर प्रदेश), अलोक यादव निवासी कानपुर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई. रविवार को 4 मजदूरों के शव मिले. जिनकी पहचान अनिल कुमार पुत्र ईश्वरी दत्त (उम्र 21 वर्ष) निवासी रुद्रपुर, उधम सिंह नगर (उत्तराखंड), अशोक पुत्र रामपाल (उम्र 28 वर्ष) निवासी फतेहपुर (उत्तर प्रदेश), हरमेश चंद पुत्र ज्ञानचंद (उम्र 30 वर्ष) निवासी ऊना (हिमाचल प्रदेश) और अरविंद निवाली देहरादून (उत्तराखंड)के रूप में हुई.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *