उत्तराखंड CM के पूर्व OSD का एक और कांड आया सामने, बिजनेसमैन से ठगे 70 लाख, पहले भी कई को लगाया चूना

खबर उत्तराखंड

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी (विशेष कर्तव्य अधिकारी) समेत 8 लोगों पर सरकारी टेंडर दिलवाने का झांसा देकर कर दिल्ली के कारोबारी से लाखों रुपए की ठगी करने का आरोप लगा है. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ देहरादून नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया है. इस गिरोह पर पंजाब, हरियाणा और राजस्थान समेत कई राज्यों के व्यापारियों से करोड़ों रुपए ठगने का आरोप लग चुका है, जिसमें नगर कोतवाली पुलिस जल्द ही कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करने वाली है.

दरअसल, माणिक खुल्लर निवासी नई दिल्ली ने इस मामले में पुलिस को शिकायत दी थी. उन्होंने अपनी शिकायत में बताया था कि उनका परिचित आशु मोरे दिल्ली ट्रैफिक पुलिस में एएसआई चालक के पद पर तैनात है. आशु ने अंजेनिला मोरे, शिवम् वत्स, सौरभ वत्स, नंदनी वत्स, करणवीर, शाहरुख खान और मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी पीसी उपाध्याय के साथ मिलकर पीड़ित को सरकारी टेंडर चिकित्सा कीटों के दिलाने का झांसा दिया था.

आरोपी सौरभ वत्स ने खुद को उत्तराखंड सरकार के प्रमुख सचिव का सहायक बताया था. आरोपियों ने पीड़ित को कहा था कि वह ऑफलाइन टेंडर दिला सकते है, जिसके उन्हें शुरुआत में 30 लाख रुपए का निवेश करना होगा. इसके बाद राज्य के सभी 13 जिलों डेढ़-डेढ़ करोड़ रुपए का टेंडर मिलेगा, जिसका कुल मूल्य 19 करोड़ 50 लाख रुपए होगा.

इसके बाद पीसी उपाध्याय ने पीड़ित के साथ सचिवालय में बैठक की और टेंडर देने के लिए कई दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कराए गए. इस टेंडर के नाम पर मार्च 2023 में पीड़ित से कुल 48 लाख रुपए ले लिए गए. उसके बाद टेंडर मिलने में देरी हुई तो आरोपियों ने एक ओर टेंडर सोलर स्ट्रीट लाइट सप्लाई का लालच दिया गया. इसके लिए भी लाखों रुपए लिए गए. इसी तरह पीड़ित से कुल आरोपियों ने 70 लाख रुपए की ठगी की.

पीड़ित माणिक खुल्लर की शिकायत के आधार पर आशु मोरे, अंजेनिला मोरे, शिवम् वत्स, सौरभ वत्स, नंदनी वत्स, करणवीर, शाहरुख खान और पीसी उपाध्याय के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही आरोपियों के खिलाफ पहले में भी मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें कुछ मामलों में जल्द ही कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की जाएगी. 

चंद्रभान अधिकारी, कोतवाली नगर प्रभारी

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *