हाजीपुर: सारण जिले के सोनपुर में गुरुवार की दोपहर दिनदहाड़े पंजाब नेशनल बैंक से बदमाशों ने 12 लाख रुपये की लूट कर ली. इस दौरान बैंक के दो सुरक्षागार्ड को गोली भी मारी जिसमें से एक की मौत हो गई. दूसरा गंभीर रूप से घायल है. घायल सुरक्षाकर्मी को इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है. घटना सोनपुर थाना क्षेत्र के डीआरएम ऑफिस के समीप की है. यह इलाका वीआईपी है. दिनदहाड़े बेखौफ लुटेरों ने गन प्वाइंट पर घटना को अंजाम दिया है.
सोनपुर में PNB से 12 लाख रुपये की आज लूट हो गई… एक सुरक्षागार्ड की मौत की भी खबर है… LIVE pic.twitter.com/bNt8Pk6sZD
— Ajeet Kumar (@iajeetkumar) April 13, 2023
पांच की संख्या में थे बदमाश
मृतक सुरक्षागार्ड की पहचान महेश साह के रूप में हुई है. घायल होने वाले का नाम नरेश राय है. घटना के संबंध में बताया गया कि बदमाशों की संख्या पांच थी. सभी बाइक से पहुंचे थे. एक-एक कर सभी बैंक के अंदर घुसे. इसके बाद दाखिल होते ही बैंक के अंदर फायरिंग करने लगे. बैंक में लूट का विरोध करने पर तैनात दो पुलिसकर्मियों को गोली मार दी। बैंक के अधिकारी और कर्मियों के अनुसार 12 लाख रुपये की लूट की बात कही जा रही है. हालांकि मिलान के बाद आंकड़े ऊपर-नीचे हो सकते हैं. लूट की पुष्टि जिले के एसपी ने की है. मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज लेकर जांच की जा रही है. सीसीटीवी में कई बदमाशों के चेहरे दिख रहे हैं. वहीं कुछ ने अपने चेहरों को ढक रखा है.
पांच राउंड के आसपास की गई फायरिंग
बैंक में तैनात कर्मचारी पूजा कुमारी ने बताया कि पांच की संख्या में हथियार के साथ बदमाश आए थे. उनके चेंबर में आकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. बैंक में मौजूद पुलिसकर्मियों ने रोकना चाहा तो लुटेरों ने उन्हें गोली मार दी. पांच राउंड के आसपास फायरिंग की गई है. लगभग 12 लाख रुपये लूटकर बदमाश भागे हैं. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पुलिस पहुंची है. जांच पड़ताल कर रही है.