‘मैंने मंत्री रहते पावर प्रोजेक्ट बनाने से मना किया था’, जोशीमठ की घटना पर बोलीं उमा भारती…

खबर उत्तराखंड राज्यों से खबर

ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में आज पूर्व सीएम उमा भारती पहुंची थी. जहां पर उन्होंने जोशी मठ आपदा मामले पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि देश में 3 बड़े माफिया पावरफुल हैं, जिसमें, शराब माफिया, खनन माफिया और पावर जनरेशन माफिया. इस दौरान पूर्व सीएम उमा भारती ने कहा कि हिमालय के पहाड़ लाखों साल पुराने कच्चे पहाड़ हैं. ऐसे में जोशीमठ के नीचे सुरंग बना ली गई है. उन्होंने कहा कि जब मैं मंत्री थी तब मैं एफिडेविट दे चुकी हूं, कि उत्तराखंड में गंगा और उसकी सहायक नदियों पर बड़ा पावर प्रोजेक्ट ना लगाया जाए. ऐसे में अगर लगा रहे हैं तो छोटे-छोटे पावर प्रोजेक्ट लगाया जाएं, लेकिन देश के 3 माफियाओं ने उत्तराखंड को बर्बाद कर दिया है. बीजेपी नेता ने कहा कि पर्यावरणविदो को मैनेज करके परमिशन ले ली जाती है. आज जोशीमठ की घटना उसका ही परिणाम बनी है. चूंकि,वह आदि शंकराचार्य जी की तपस्थली है. इसलिए हम जोशीमठ को नष्ट नहीं होने देंगे, इसलिए मैं वहां जा रही हूं.

प्राइवेट सेक्टर में SC/ST को मिले रिजर्वेशन- पूर्व CM

वहीं, बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती काफी लंबे समय से शराब के खिलाफ आंदोलन चलाकर प्रदेश सरकार को दिक्कत में डाल रहीं है, मगर, अब उन्होंने रिजर्वेशन को लेकर अपनी नई रणनीति के संकेत भी दे दिए है. इस दौरान ग्वालियर पहुंचकर पूर्व सीएम ने कहा कि प्राइवेट सेक्टर में भी एससी,एसटी और ओबीसी को रिजर्वेशन मिलना चाहिए, ऐसे में जो रिजर्वेशन अभी मिला हुआ है, वो काफी कम है.साथ ही उन्होंने कहा कि गरीब सवर्णों को भी रिजर्वेशन मिलना चाहिए.

कांग्रेस जब लोकतंत्र की बात करें तो इमरजेंसी को याद करे- उमा

इस दौरान उमा भारती ने कहा कि गाय को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर उमा भारती ने तंज कसा है. कांग्रेस को अपना इतिहास नहीं भूलना चाहिए. जब इंदिरा गांधी देश की प्रधानमंत्री थी, तब उन्होंने संतों पर गोलियां चलवाई थी. जहां सैकड़ों की तादात में साधु-संत मारे गए थे. वहीं, गौ हत्या पर रोक लगाने के लिए जनसंघ कार्यकर्ता और साधु संत भी गए थे, जिनकी भी हत्या की गई थी. इसलिए कांग्रेस जब भी लोकतंत्र की बात करें तो उसे इमरजेंसी को याद कर लेने चाहिए. साथ ही गाय की बात करें तो इंदिरा जी के दौरान चलाई गई गोलियों को याद कर ले.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *