बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस वीडियो में एक शख्स एक युवक को पट्टे से पीटता दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि शिकायत लेकर पहुंचने पर दरोगा ने शख्स की पिटाई की है। इतना ही नहीं, पिटाई करने के बाद दरोगा ने शख्स के कपड़े तक उतरवा लिए। वीडियो वायरल होने के बाद अखिलेश यादव ने सरकार पर तंज कसा है।
उप्र पुलिस के कार्यवाहक डीजीपी के अकार्यवाहक दरोगा जी ने अपने आराम में ख़लल पड़ने पर फरियादी जनता पर ही अपनी बेल्ट से हिसंक प्रतिक्रिया दी।अच्छा हुआ दरोगा जी के पास बेल्ट है, थार या बुलडोज़र नहीं, नहीं तो…
भाजपा सरकार
जनता पर वार! pic.twitter.com/3aH4igX59C— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 30, 2023
अखिलेश यादव ने वीडियो शेयर कर कसा तंज
वायरल वीडियो को शेयर कर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, “उप्र पुलिस के कार्यवाहक डीजीपी के अकार्यवाहक दरोगा जी ने अपने आराम में खलल पड़ने पर फरियादी जनता पर ही अपनी बेल्ट से हिसंक प्रतिक्रिया दी। अच्छा हुआ दरोगा जी के पास बेल्ट है, थार या बुलडोज़र नहीं, नहीं तो… भाजपा सरकार जनता पर वार!”
बदायूं के दरोगा का वीडियो हो रहा वायरल
जानकारी के अनुसार, मामला बदायूं के वजीरगंज थाना इलाके की बगरैन पुलिस चौकी का है, जहां तैनात एक दरोगा ने पुलिस चौकी में दौड़ा-दौड़ाकर शख्स की पिटाई की है। इतना ही नहीं युवक से पैंट भी उतरवा लिया गया और फिर बेल्ट से उसकी पिटाई की गई। वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन की किरकिरी हो रही है।
अन्य यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
एक यूजर ने लिखा, “यूपी के बदायूं में फरियादी अपनी फरियाद लेकर थाने गया, वहां पर दरोगा जी योगी जी के द्वारा प्रदत असीमित शक्तियों के घमंड में आराम फरमा रहे थे। फरियादी ने गुहार लगाई तो नाराज होकर दरोगा जी ने फरियादी के ऊपर फट्टे बरसाए और गंदी गंदी गालियां दी।” विनोद कुमार यादव नाम के यूजर ने लिखा, “लोकतंत्र में जो लोग पब्लिक सर्वेंट हैं यानी जनता के नौकर हैं वही लोग जनता पर अत्याचार कर रहे हैं पता नहीं शासन-प्रशासन कब सुधरेगा?”
गौतम कुमार नाम के यूजर ने लिखा, “आज सोशल मीडिया है तो घटनाएं सामने आ रही हैं, आज से 40 साल पहले कितना अत्याचार होता होगा?” नरेंद्र दूबे नाम के यूजर ने लिखा, “इससे अच्छा तो अंग्रेजों का शासन रहा होगा सरे आम बेरहमी से गरीब आदमी पीटा जा रहा है पीटा जा रहा है।” एक यूजर ने लिखा कि आजकल कानून व्यवस्था सबसे खराब है, सबसे अच्छी व्यवस्था समाजवादी पार्टी की सरकार में थी, हैं ना अखिलेश जी?
बता दें कि वायरल वीडियो के संबंध में बदायूं पुलिस ने कहा है कि कड़ी कार्यवाही करते हुए उक्त उपनिरीक्षक को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर विभागीय कार्यवाही के आदेश दिये गए हैं।