सरकार लाई फोन से वायरस की छुट्टी करने वाला टूल, जानिए कहाँ से होगा डाउनलोड, और कैसे होगा इस्तेमाल…?

ज्ञान की खबर देश की खबर

न्यूज़ डेस्क: तेजी से बढ़ते मालवेयर अटैक्स और स्कैम्स पर लगाम लगाने के लिए इंटरनेट यूजर्स को लगातार जागरूक किया जा रहा है लेकिन इतना काफी नहीं है। नागरिकों के डिवाइस का डाटा सुरक्षित रखने और उन्हें बेहतर प्राइवेसी देने के लिए दूरसंचार विभाग (DoT) की ओर से कई फ्री बॉट रिमूवल टूल्स ऑफर किए जाते हैं।

सरकार SMS नोटिफिकेशंस के जरिए यूजर्स को अपने लेटेस्ट टूल के बारे में बता रही है और इसे डाउनलोड करने के लिए कह रही है।

सरकार की ओर से भारतीय स्मार्टफोन यूजर्स को मेसेज भेजे जा रहे हैं। इस मेसेज में लिखा है, “रहें साइबर सुरक्षित!अपने डिवाइस को बॉटनेट संक्रमण और मालवेयर से सुरक्षित करने के लिए CERT-In, भारत सरकार www.csk.gov.in पर ‘फ्री बॉट रिमूवल टूल’ डाउनलोड करने की सलाह देता है- दूरसंचार विभाग।” यह SMS यूजर्स को ऑनलाइन सुरक्षित रहने और सरकार का टूल इस्तेमाल करने का रिमाइंडर है। हम आपको इस बारे में बताने जा रहे हैं।

क्या है बॉटनेट इन्फेक्शन का मतलब?

बॉटनेट डिवाइसेज के उस नेटवर्क को कहते हैं, जिसे ‘bot’ या मालवेयर की मदद से इनफेक्ट किया गया हो। एक बार किसी डिवाइस के बॉटनेट का हिस्सा बनने के बाद अटैकर को उसका कंट्रोल और डाटा ऐक्सेस मिल जाता है। इस डाटा के जरिए हैकिंग, स्पैमिंग से लेकर बैंक अकाउंट्स तक में सेंध लगाने जैसे काम किए जा सकते हैं। ऐसी स्थिति में टेक्स्ट मेसेज और कॉल्स से लेकर यूजरनेम्स और पासवर्ड्स सभी चोरी हो सकते हैं।

ये गलतियां कीं तो हो सकते हैं शिकार
आप बॉटनेट का हिस्सा ऐसी स्थिति में बन सकते हैं, जब किसी ईमेल में मौजूद इनफेक्टेड अटैचमेंट ओपेन किया जाए। इसके अलावा ईमेल, मेसेज या वेबसाइट पर मालिशियस लिंक पर क्लिक करने की स्थिति में भी ऐसा हो सकता है। साथ ही यूजर्स को पब्लिक WiFi इस्तेमाल ना करने की सलाह दी गई है और जरूरी है कि केवल भरोसेमंद सोर्स से ही फाइल या ऐप्स डाउनलोड की जाएं। आइए जानते हैं कि आप सरकार का टूल कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

ऐसे डाउनलोड और इस्तेमाल करें टूल
सरकार का टूल डाउनलोड और इस्तेमाल कपने के लिए आपको सरकारी वेबसाइट पर जाना होगा और नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
1. सबसे पहले साइबर स्वच्छता केंद्र (CSK) पोर्टल www.csk.gov.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको ‘Security Tools’ टैब में जाना होगा।
3. अब टूल डाउनलोड करने के लिए आपको ‘Download’ बटन पर टैप करना होगा।
4. विंडोज यूजर्स चाहें तो यहीं से चुनिंदा बॉट रिमूवल टूल अपने PC के लिए भी डाउनलोड कर सकते हैं।
5. वहीं एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर यूजर्स सीधे प्ले स्टोर पर जाकर ‘eScan CERT-IN Bot Removal’ टूल या ‘M-Kavach 2’ ऐप्स डाउनलोड करने का विकल्प मिलता है।
6. एक बार ऐप डाउनलोड करने के बाद उसे रन करना होगा और यह डिवाइस में मौजूद इनफेक्शन, मालवेयर व अन्य खतरों की छुट्टी कर देगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *