अल्मोड़ा: अल्मोड़ा पुलिस की ओर से नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक करने की मुहिम चलाई गई है. नशे के दुष्परिणामों को बताकर लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से एक एलईडी वाहन प्रारंभ किया है. जिसको जागेश्वर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वहीं एएनटीएफ अल्मोड़ा की ओर से बनाए गए जूट बैग और फाइल कवर आदि बच्चों और युवाओं को वितरित किए गए.
26 जून को सभी स्कूलों में चलाया जाएगा जागरूकता कार्यक्रम
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि ड्रग्स को लेकर गृहमंत्री और प्रधानमंत्री मोदी भी चिंतित हैं. इसके लिए पूरे देश में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. 26 जून को प्रदेश के सभी स्कूलों, शिक्षण संस्थानों और स्वयं सेवी संस्थाओं में जागरूकता कार्यक्रम होंगे. उन्होंने सभी से अनुरोध किया है कि नशे की लत में जो हमारे बच्चे आ रहे हैं, उन्हें उस जाल से छुटकारा दिलाना है. इसलिए जो भी जागरूकता अभियान या जरूरी काम हैं, उसमें सबको सहभागिता करनी होगी.
सख्त कानून बनाने का किया जाएगा कार्य
सीएम ने कहा कि सरकार ड्रग्स को लेकर लगातार मॉनिटरिंग करेगी और इसमें कड़ा रुख अपनाएगी. जो बडे़-बडे़ ड्रग माफिया या गैंग हैं जो, इसको संचालित करते हैं, उनको पकड़ा जाएगा. वहीं इसके लिए सख्त कानून बनाने की दिशा में भी कार्य किया जाएगा. इस दौरान सांसद अजय टम्टा, विधायक मोहन सिंह मेहरा, विधायक प्रमोद नैनवाल, पुलिस महानिरीक्षक कुमांऊ नीलेश आनंद भरणे, डीएम विनीत तोमर और एसएसपी रामचंद्र राजगुरु आदि मौजूद रहे.
नशा मुक्त देवभूमि मिशन 2025
बुधवार को सीएम नशा मुक्त देवभूमि मिशन 2025 को सफल बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जागेश्वर पहुंचे थे. इससे पहले उन्होंने हरिद्वार में योग गुरु बाबा रामदेव के साथ योगाभ्यास किया था.