देहरादून: उत्तराखंड उद्यान विभाग के विभागीय मंत्री गणेश जोशी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अपर निदेशक को सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं. उद्यान विभाग के अपर निदेशक आरके सिंह पर विभाग में कामों में लापरवाही बरतने को लेकर यह कार्रवाई की गई है. उत्तराखंड में विभिन्न परियोजनाओं को लेकर अधिकारियों के लापरवाही के मामले सामने आते रहते हैं, लेकिन इस बार उद्यान विभाग के एक अधिकारी को यह लापरवाही भारी पड़ गया. उद्यान विभाग के अपर निदेशक आरके सिंह को अधिकारियों की बातें ना सुनने और काम में लापरवाही करने के चलते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने निलंबित करने के आदेश दिए हैं.
सचिवालय में बैठक के दौरान भी अपर निदेशक आरके सिंह के खिलाफ तमाम शिकायतों के सामने आने की बात कही जा रही है. जिसके बाद उद्यान मंत्री गणेश जोशी ने आरके सिंह को सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं. बता दें कि आरके सिंह पहले से ही काम में लापरवाही को लेकर विवादों में रहे हैं, विभाग में ही उनकी शिकायतों को लेकर चर्चाएं पूर्व में रही है. लिहाजा अब इस मामले पर उद्यान मंत्री के निर्देश के बाद अपर निदेशक को निलंबित किया गया है.