‘तेरे लिए जान भी दे दूंगा’: प्रेमी ने किया नदी में कूदने का ड्रामा, प्रेमिका ने दिया पुल पर खड़े प्रेमी को धक्का ? युवति बोली हमने नहीं दिया : VIDEO

क्राइम राज्यों से खबर

शाहजहांपुर: शाहजहांपुर जिले से एक बेहद ही हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। जी हां…यहां पर एक प्रेमी को अपनी प्रेमिका के सामने प्रेम का इजहार करने के बाद नदी में कूदने का ड्रामा करना थोड़ा भारी पड़ गया। प्रेमिका ने प्रेमी को डराने के लिए मजाक-मजाक में हल्का सा हिलाया तो प्रेमी का बैलेंस बिगड़ गया और वह नीचे नदी में जा गिरा।प्रेमी के गिरते ही प्रेमिका ने हल्ला मचा दिया। इस दौरान पुल पर मौजूद लोगों ने किसी तरह प्रेमी को बाहर निकाला और सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रेमिका और उसकी बहन को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रह है। यह मामला शनिवार, 08 जुलाई की सुबह रामगंगा नदी के पुल का है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रेमिका मिर्जापुर क्षेत्र के एक गांव की रहना वाली है और अपनी बहन के मंगेतर के साथ बाइक से जलालाबाद जा रही थी। जैसे ही दोनों बाइक से रामगंगा नदी के पुल पर पहुंचे तो उसके प्रेमी ने युवती को बीच रास्ते में रोक लिया। प्रेमी भी जलालाबाद के मालूपुर गांव का रहने था औऱ पहले से शादीशुदा है। इस दौरान बाइक को पुल के किनारे खड़ी करके बातचीत करने लगे।

तेरे लिए जान भी दे दूंगाबोलकर बॉयफ्रेंड ने मजाक में प्रेमिका को दे दिया धक्का

युवती की बहन की मंगेतर ने बताया कि दोनों कई महीनों पहले सोशल मीडिया पर मिले थे और दोनों को प्यार हो गया। बताया कि इस दौरान युवक ने युवती को प्रपोज किया और कहा कि वह उसके लिए रामगंगा नदी में कूदकर जान दे देगा। ऐसा कहते हुए वह पुल की रेलिंग पर चढ़ गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक को ड्रामा करते देखकर युवती ने उसे धक्का दे दिया। प्रेमी युवक पुल से सीधा नदी में जाकर गिर गया।

प्रेमी को नदी में डूबता देख प्रेमिका ने शोर मचाया। इस पर आसपास के लोग जुट गए। कुछ लोगों ने उसे नदी में कूदकर बचा लिया। सूचना पर मिर्जापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और युवक को सीएचसी जरीनपुर में भर्ती कराया। जहां से उसे फर्रुखाबाद के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। युवती और उसकी बहन के मंगेतर को मिर्जापुर थाने की पुलिस अपने साथ थाने ले आई।

मिर्जापुर थाना प्रभारी ने बताया कि युवती और उसके बहन के मंगेतर को थाने लाए हैं। युवक को फर्रुखाबाद के जिला अस्पताल रेफर किया गया है। उसकी हालत ठीक है। पूछताछ के दौरान युवती ने बताया कि, फेसबुक के माध्यम से दोनों संपर्क में आए थे। उसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई थी। उसने युवक को धक्का नहीं दिया। थाना प्रभारी ने कहा कि युवक के बयान होने के बाद ही दूसरे पक्ष की बात सुनने के बाद स्थिति साफ होगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *