विपक्षी दलों की बैठक को CM धामी ने बताया राष्ट्रीय भ्रष्टाचारी सम्मेलन, कहा- आज फिर ‘ठगबंधन’ वाले साथ-साथ हैं

खबर उत्तराखंड

देहरादून: साल 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी का किला भेदने के लिए विपक्षी दलों ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है. इसी के लिए कांग्रेस समेत करीब 24 दलों के नेता कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में बैठक कर रहे हैं. बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टिप्पणी की. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विपक्षी दलों की इस बैठक को राष्ट्रीय भ्रष्टाचारी सम्मेलन करार दिया है.

सीएम धामी ने कहा कि

आज फिर ठगबंधन वाले साथ-साथ हैं, क्योंकि देश की जनता मोदी जी के साथ है. बेंगलुरु में राष्ट्रीय भ्रष्टाचारी सम्मेलनमें आए हुए सभी लोग अपनी-अपनी जमीन बचाने में लगे हुए हैं, लेकिन अवसरवाद एवं परिवारवाद से ग्रसित इन सभी लोगों का असली चेहरा देश की जनता के सामने आ चुका है. आगामी लोकसभा चुनाव में देवतुल्य जनता इन सभी दलों का सूपड़ा साफ़ करते हुए एक बार फिर कमल खिलाएगी.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का मान सम्मान पूरी दुनिया में बढ़ा है. पूरी दुनिया के अंदर आज भारत की पहचान बढ़ी है, वैश्विक रूप से साख बढ़ी है. यही नहीं पिछले 9 सालों में पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने जो काम किया है, उससे संगठन का कुनबा लगातार बढ़ रहा है.

सीएम धामी ने कहा कि लोग बीजेपी के साथ जुड़कर पीएम मोदी में नेतृत्व में काम करना चाहते हैं. पीएम मोदी ने हमेशा विकास की राजनीति की है. पीएम मोदी ने हमेशा देश और आमजन को आगे बढ़ाने का काम किया है. दूसरे दल अपने परिवार को आगे बढ़ाने के लिए बैठक कर रहे हैं.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *