सेलम: तमिलनाडु के सेलम जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जो आपको अंदर तक झकझोर देगा. यहां एक महिला ने इसलिए खुदकुशी कर ली, क्योंकि उसे उम्मीद थी कि उसकी मौत के मुआवजे से बच्चों को कॉलेज की फीस भरने में मदद मिल जाएगी. दिल को दहला देने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक महिला जानबूझकर बस के आगे कूद जाती है. रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने महिला की पहचान 39 वर्षीय पप्पाथी के रूप में की है. वह सेलम कलक्ट्रेट में अस्थायी सफाई कर्मचारी के रूप में काम करती थी.
Poor state of Indian #education a safai karamchari woman in Salem misguided by someone jumped in front of a bus to get government assistance. She wanted to use that money to pay son's college fee of 45000. She died. #EducationForAll
Is what #India needs @PMOIndia #educationnews pic.twitter.com/eP5VpMRgNR— Sumedha Sharma (@sumedhasharma86) July 17, 2023
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 48-सेकंड का वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला सड़क के किनारे चल रही है. इसके बाद एक तेज रफ्तार बस जैसे ही उसके सामने से आती है वह उसके सामने चली जाती है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिला उछलकर जमीन पर गिर जाती है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘पिछले महीने महिला की मौत मौके पर ही हो गई थी. शुरुआत में, हमने दुर्घटना से मौत का मामला दर्ज किया था, लेकिन अब हम इसमें बदलाव कर रहे हैं.
सिंगल मदर पप्पथी के बच्चे कॉलेज में पढ़ते हैं. बेटी इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष में है. वहीं, बेटा पॉलिटेक्निक कॉलेज में आर्किटेक्चर की पढ़ाई कर रहा है. पुलिस ने कहा, ‘वह गरीब पृष्ठभूमि से आती है और किसी ने उसे ऐसा कदम उठाने के लिए गुमराह किया है. हम जांच कर रहे हैं.’ हालांकि, पप्पाथी के बेटे ने इन खबरों का खंडन करते हुए इन्हें ‘फर्जी’ बताया है. नाम न छापने की शर्त पर उसने बताया, ‘हमारे रिश्तेदार फीस के भुगतान के लिए हमारी मदद कर रहे हैं. एक दिन सच सामने आएगा.’
महिला ने कथित तौर पर ऐसा इसलिए किया, क्योंकि किसी ने उसे गुमराह किया था कि दुर्घटना में उसकी मृत्यु होने पर परिवार को 45,000 रुपये मिलेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला को अपने बेटे की कॉलेज फीस भरने के लिए पैसों की जरूरत थी और इसलिए ही उसने यह कदम उठाया.