शिवपुरी: मध्य प्रदेश के शिवपुरी में हैरान करने वाला वाकया हुआ. यहां एग्जाम सेंटर पर परीक्षा दे रही एक महिला के पति ने उसकी कॉपी फाड़ दी. उसकी कॉपी फाड़कर पति वहां से भाग गया. अपनी कॉपी की हालत देख महिला भी वहीं जोर-जोर से रोने लगी. सेंटर पर मौजूद स्टाफ ने महिला को समझाइश दी और उसका कारण पूछा. स्टाफ ने इस घटना का वीडियो भी बनाया. उन्होंने महिला से कहा कि वह इस मामले की पुलिस में शिकायत करे. लेकिन, महिला ने स्टाफ की इस बात से इनकार कर दिया. उसने स्टाफ को बताया कि पति मारपीट करता है इसलिए वह उससे अलग रहती है. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग इस घटना को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
ग्वालियर
शिवपुरी में पति ने परीक्षा दे रही पत्नी की कॉपी फाड़ दी. उसने कहा कि मुझे पत्नी को नहीं पढ़ाना. महिला पिछोर के क्षत्रसाल महाविद्यालय में भोज मुक्त विश्विद्यालय की परीक्षा दे रही थी. महिला ने कहा कि पति मारपीट करता है. इसलिए मैं उसके साथ नहीं रहती. pic.twitter.com/aTOcKBd5UT— Sushil Kaushik (@SushilKaushikMP) July 23, 2023
जानकारी के मुताबिक, आरती लोधी शिवपुरी जिले के पिछोर के छत्रसाल महाविद्यालय में भोज मुक्त विश्वविद्यालय की बीए तृतीय वर्ष की परीक्षा दे रही थी. इस बीच उसका पति मनमोहन लोधी एग्जाम सेंटर आ गया. उसने एग्जाम में हॉल में प्रवेश किया. वह सीधा पत्नी आरती के पास गया और उसकी कॉपी फाड़ दी. इस घटनाक्रम से एक ओर जहां क्लास रूप में हंगामा मच गया, वहीं कॉपी की हालत देख आरती जोर-जोर से रोने लगी. महिला का पति स्टाफ से यह कहकर चला गया कि उसे पत्नी को नहीं पढ़ाना है.