आजमगढ़: उत्तर प्रदेश पुलिस का एक कारनामा आजमगढ़ में सामने आया है. यहां वर्दी के नशे में चूर एक इंस्पेक्टर ने एक छात्र की बीच सड़क पर पिटाई कर दी. इस वारदात का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद यूपी पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं. वायरल वीडियो में सिधारी थाना क्षेत्र के हरबंशपुर इलाके में थाना प्रभारी विकास चंद्र पांडे एक छात्र को बुरी तरह पीटते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है, अब इस पूरे मामले पर पुलिस के अधिकारी जांच करने के बाद कार्रवाई का भरोसा दे रहे हैं. जिस छात्र को इंस्पेक्टर ने बीच सड़क पर थप्पड़ मारा. उसका नाम शिवांस सिंह है. दरअसल वह अपनी मां के इलाज के लिए सिधारी थाना क्षेत्र के हरबंशपुर स्थित मिशन हॉस्पिटल गया हुआ था. मां को अस्पताल पहुंचाकर वह बाहर वो अपनी बाइक पर बैठा ही था कि तभी सिधारी थाने की पुलिस वहीं से से गुजर रही थी. थानाध्यक्ष विकास चंद पांडेय ने बिना कुछ पूछे छात्र को गालियां देनी शुरू कर दिया और बाइक से चाभी निकालने लगे.
#आजमगढ़ थप्पड़बाज इंस्पेक्टर का वीडियो हुआ वायरल,बीच रास्ते खड़ी थाना प्रभारी की सरकारी वाहन को हॉर्न देना पड़ा युवक को भारी,थाना प्रभारी विकास चंद्र पाण्डेय की करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा तेजी से वायरल#झूठा_सच pic.twitter.com/W4qJ2Z0CMs
— ठाkur Ankit Singh (@liveankitknp) August 5, 2023
इंस्पेक्टर ने छात्र को मारे थप्पड़
शिवांस ने जब अपना गुनाह पूछा तो वर्दी के नशे में चूर इंस्पेक्टर ने उसे कई थप्पड़ भी मारे. यही नहीं पुलिस शिवांस को अपने साथ सिधारी थाने ले गई. इसकी जानकारी मिलने के बाद एवीबीपी सहित कई कार्यकर्ता थाने गए और उन्होंने भी पीड़ित छात्र का गुनाह जानने की कोशिश की लेकिन उन्हें कोई जवाब नही मिला. इसके घंटो बाद शिवांस को छोड़ा गया.
शिवांस ने मीडिया से बातचीत करते हुए इंस्पेक्टर पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि थानाध्यक्ष ने उनको आकर गाली दी और बाइक की चाभी निकालने लगे. यही नहीं इंस्पेक्टर ने उन्हें थप्पड़ भी मारा. शिवांस ने पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.वहीं इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र लाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पीछे से एक वीडियो लिया गया है. कोई पुलिस वाला अभद्रता कर रहा है. मामले की जांच सीओ सिटी गौरव शर्मा को सौंपी गई है. जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.