चमोली: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गौचर पहुंचकर 70वें राजकीय औद्योगिक पर्यटन विकास मेले का शुभारम्भ किया. इस दौरान उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, विधायक कर्णप्रयाग अनिल नौटियाल, विधायक थराली भूपाल राम टम्टा, विधायक रुद्रप्रयाग भरत चौधरी, केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष चमोली रमेश मैखुरी मौजूद रहे.
LIVE: चमोली में 70वां राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक गौचर मेला-2022 https://t.co/HzFRXgsKug
— Pushkar Singh Dhami (Modi Ka Parivar) (@pushkardhami) November 14, 2022
इससे पहले सीएम रुद्रप्रयाग पहुंचे. सीएम धामी ने रुद्रप्रयाग के कोठगी में नर्सिंग कॉलेज का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया. मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन हुआ. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री डाॅक्टर धन सिंह रावत, विधायक शैला रानी रावत, विधायक भरत सिंह चौधरी समेत अन्य लोग मौजूद हैं. इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड पहला राज्य है जो समान नागरिक संहिता बना रहा है. उन्होंने कहा कि 2025 तक महिलाओं को लखपति बनाने का सरकार का प्रयास है.