ब्यूटी पार्लर में कर दिया डॉक्टर ने ऑपरेशन ! जच्चा-बच्चा की हालत बिगड़ी, डॉक्टर 10 हज़ार भी लेकर फरार…? पढ़ें पूरा मामला

क्राइम राज्यों से खबर

मुज़फ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर में एक ब्यूटी पार्लर में महिला की डिलीवरी कराने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि चेकअप के बहाने महिला को ब्यूटी पार्लर लाया गया, जहां उसका ऑपरेशन कर डिलीवरी करा दी। जिसके बाद महिला की हालत बिगड़ गई। पीड़ित पक्ष ने अब थाने में तहरीर दी है, वहीं मामले का संज्ञान लेते हुए सीएमओ डॉ महावीर सिंह फौजदार ने ब्यूटी पार्लर को सील कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सरधना के गांव पिठलोकर निवासी साहिब एक हफ़्ते पूर्व अपनी गर्भवती भाभी को प्रसव के लिए बुढ़ाना के एक नर्सिंग होम में लेकर गया था। आरोप है कि अस्पताल के बाहर एक महिला चिकित्सक मिली, जो उसकी गर्वभती भाभी को चेकअप के बहाने एक ब्यूटी पार्लर में ले गई। यहां मौजूद दो चिकित्सकों ने गर्वभती महिला की हालत नाजुक बताकर ऑपरेशन कर दिया।

आरोप है कि इसके लिए उन्होंने पीड़ित से 10 हजार रुपये भी लिए। उधर, प्रसव के बाद जब परिजन महिला को घर ले आए, तो अधिक ब्लीडिंग होने से उसकी हालत खराब हो गई। जिसके बाद परिजनों ने महिला को सरधना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। परिजनों का कहना है कि उन्होंने ऑपरेशन करने वाले चिकित्सकों से इस बारे में शिकायत की तो उन्हें धमकी दी गई।

वहीं मुजफ्फरनगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर महावीर सिंह फौजदार ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर जाकर जांच की तो वहां पर डिलीवरी करने वाली टेबल और कुछ दवाइयां मिली। हालाँकि, मौके पर कोई मरीज या कोई चिकित्सा नहीं मिला। उन्होंने कहा कि वहां पर कुछ दवाइयां और टेबल मिलने की वजह से स्नेहा ब्यूटी पार्लर को सील कर दिया गया है और अग्रिम विधिक कार्यवाही भी की जा रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *