गुना: मध्य प्रदेश के गुना कलेक्टर तरुण राठी ने चुनावी आचार संहिता की घोषणा के बाद बुलाई गई एक पत्रकार वार्ता में एक सवाल का ऐसा जवाब दिया कि कुछ देर के लिए सन्नाटा छा गया. दरअसल, आईएएस राठी से एक पत्रकार ने पूछ लिया कि आप फोन क्यों नहीं उठाते? सवाल के जवाब में कलेक्टर तरुण राठी ने जवाब दिया कि क्या मैं फोन ही अटेंड करता रहूंगा! रात को नींद भी आती है. आखिर हम भी तो Human Being (इंसान) हैं. ये तो आपको मानना होगा. हर इंसान की एक लिमिट होती है.
मध्यप्रदेश: गुना जिले के कलेक्टर तरुण राठी सेपत्रकार ने पूछा आप फोन क्यों नहीं उठाते? DM साहब बोले- मुझे भी नींद आती है, क्या कॉल ही अटेंड करता रहूंगा #ATDigital #ViralVideo #MadhyaPradesh #IAS pic.twitter.com/kjA1RsZqLz
— AajTak (@aajtak) October 10, 2023
एक पत्रकार ने कलेक्टर तरुण राठी से सवाल किया था कि आखिर वह रात में फोन क्यों नहीं उठाते? दूसरे पत्रकार ने कहा कि कलेक्टर ने उसका मोबाइल नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल रखा है. सवालों के जवाब में कलेक्टर ने जो जवाब दिया, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, कलेक्टर तरुण राठी जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक (SP) विजय खत्री के साथ विधानसभा चुनाव आचार संहिता को लेकर पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे. इसी दौरान एक अखबार के पत्रकार ने आरोप लगा दिया कि कलेक्टर ने उसका नंबर ब्लैक लिस्ट की सूची में रखा है.
पत्रकार ने कलेक्टर के सामने फोन लगाकर स्पीकर मोड पर मोबाइल को माइक के सामने रख दिया. आवाज गूंजने लगी. यह सुनकर कलेक्टर और एसपी हंसने लगे. पत्रकार और कलेक्टर के बीच संवाद का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिला कलेक्टर तरुण राठी ने भावुक लहजे में कहा कि फोन उठाने में लिमिटेशन है. आगे रहेगी भी. मैं इस बात से सहमत हूं.
साभार – आजतक