छापेमारी में मिली शराब घर ले गए इंस्पेक्टर, पहले मिला सम्मान अब हुए सस्पेंड, जानें कहाँ का है पूरा मामला…

क्राइम राज्यों से खबर

पाली: राजस्थान के पाली जिले में एक इंस्पेक्टर का कारनामा सामने आया है. इंस्पेक्टर ने दबिश देकर अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी, लेकिन इसका छोटा हिस्सा ही बरामद दिखाया, बाकी अपने घर ले गए. जानकारी होने पर उच्चाधिकारियों ने उनके आवास पर छापा मारकर पूरा खेप पकड़ लिया है. इसी मामले में आईजी ने इंस्पेक्टर को सस्पेंड करते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने व गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं. मामला जिले के सुमेरपुर थानेका है.

जानकारी के मुताबिक सुमेरपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रकाश कुमार को हाल ही में सराहनीय कार्य के लिए एसपी ने सम्मानित किया था. यह सम्मान मिलने के बाद वह बेलगाम हो गए थे. बताया जा रहा है कि पिछले दिनों उन्होंने छापाकर अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी थी, लेकिन थाने में इस खेप का छोटा हिस्सा ही बरामद दिखाया. बाकी की पूरी खेप उन्होंने अपने घर पहुंचा दिया था. इसकी सूचना आईजी को मिल गई. आईजी ने टीम भेज कर इंस्पेक्टर के आवास पर रेड कराया. वहीं पूरा माल बरामद होने के बाद उन्हें सस्पेंड किया है.

पुलिस के मुताबिक गुरुवार को आईजी टीम ने सुमेरपुर थाने के सब इंस्पेक्टर प्रकाश कुमार जीनगर के सरकारी क्वार्टर में दबिश दी. इससे चार दिन पहले 8 अक्टूबर की रात को प्रकाश कुमार सुमेरपुर SHO रहते हुए गुजरात जा रहे एक टैंकर को पकड़ा था. इस छापेमारी में डीएसटी की टीम भी साथ में थी. टैंकर में अवैध शराब के 700 कार्टन थे, सुमेरपुर SHO ने माल तो पूरा जब्त किया, लेकिन FIR में महज 646 कार्टन ही दिखाए और बाकी माल को अपने घर भेज दिया था.

आईजी की ओर से गठित टीम ने जब उनके आवास पर दबिश दी तो वहां से 12 कार्टन शराब बरामद हुई. पूछताछ में उन्होंने बताया कि बाकी माल अन्य पुलिसकर्मियों में बांट दिया है. खुलासा होने पर IG रेंज पाली राघवेंद्र सुहास ने प्रकाश जीनगर को सस्पेंड कर दिया है. उनके आदेश पर सिरोही के शिवगंज CO विवेक सिंह व शिवगंज थाना प्रभारी अचलदान रतनू की टीम ने उन्हें हिरासत में लेते हुए मुकदमा दर्ज किया है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *