“ऐसा कोई जिला नहीं जो मुजफ्फरपुर वालों से हिला नहीं,” पिस्टल लहराते रील बनाने पर लड़की को घर से उठा ले गई पुलिस

क्राइम राज्यों से खबर

मुजफ्फरपुर: सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग इन दिनों कुछ भी करने को तैयार हैं। इसका ताजा उदाहरण देखने को मिला बिहार के मुजफ्फरपुर में, जहां एक नाबालिग लड़की ने हाथ में पिस्टल लेकर लहराते हुए रील बनाई। इस रील में पीछे से डायलॉग चल रहा है, “ऐसा कोई जिला नहीं जो मुजफ्फरपुर वालों से हिला नहीं।” नाबालिग लड़की हाथ में पिस्टल लहराते हुए और बाइक पर स्टंट करते रील बनाती है, जो कि वायरल हो गई। इसके बाद पुलिस हरकरत में आई।

छापे मारी में लड़की घर नहीं मिली पिस्टल

पिस्टल और स्टंट करते हुए इंस्टाग्राम पर नाबालिग लड़की रील अपलोड करती है। वीडियो तेजी से वायरल हो गई। जानकारी मिली है कि मुजफ्फरपुर के कंपनीबाग स्थित सिटी पार्क में युवती ने हाथ में पिस्टल लेकर रील बनाई। चार दिन पहले बनाई गई वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी तो पुलिस हरकत में आई। इसके बाद पिस्टल लेकर रील बनाने वाली माड़ीपुर की लड़की को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इस दौरान पुलिस ने लड़की के घर छापेमारी की लेकिन पिस्टल बरामद नहीं हुई। अब इसके संबंध में उससे पुलिस पूछताछ कर रही है।

माड़ीपुर इलाके से पकड़ी गई लड़की
इफत्त एक्सक्वीन के नाम से बने लड़की के इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुल 1300 फॉलोअर्स हैं। इसपर 31 वीडियो अपलोड हैं। इनमें तीन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। वीडियो में किशोरी भोजपुरी डायलॉग पर हथियार लहरा रही है। वहीं एक वीडियो में लड़की बाइक पर सवार होकर स्टंट करती दिख रही है। इसके सभी वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और उसके सोशल मीडिया अकाउंट को खंगाला। इसके बाद लड़की के घर का पता लगाया और घर पहुंची। पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में लिया। पुलिस के अधिकारी ने बताया कि लड़की माड़ीपुर इलाके से पकड़ी गई है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *