देश में कोविड मामलों में फिर तेजी, आज मिले 335 मरीज, केरल की एक महिला में JN.1 की पुष्टि

देश की खबर

नई दिल्ली: देशभर में बीते एक सप्ताह से कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. रविवार को देश में कोविड के 335 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद एक्टिव मामलों की संख्या 1700 के पार पहुंच गई है. इसके साथ ही केरल में एक मरीज में कोविड के सब वैरिएंट JN.1 की भी पुष्टि हुई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देशभर में कोरोना के कुल मामले 4.50 करोड़ (4,50,04,816) हो गए हैं. इसके अलावा मरने वालों का आंकड़ा 5 लाख 33 हजार 316 पहुंच गया है. कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 4 करोड़ 44 लाख 69 हजार 799 पहुंच गई है यानी देशभर में कोरोना से रिकवरी रेट 98.81 बना हुआ है.

220 करोड़ से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि भारत में इस समय 90 फीसदी से अधिक कोविड-19 के मामले हल्के लक्षण वाले हैं और घर पर ही ठीक हो रहे हैं. कोविड से जान गंवाने वाले लोगों का प्रतिशत 1.19 है. मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, देश में 220.67 करोड़ लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई जा चुकी है.   

केरल में JN.1 सब वैरिएंट की पुष्टि

बीती 8 दिसंबर को केरल में कोविड-19 के सब वैरिएंट JN.1 का भी एक मामला सामने आया है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया, 79 साल की महिला का 18 नवंबर को आरटी-पीसीआर टेस्ट रिजल्ट आया था. जिसमें इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी के हल्के लक्षण थे और वह कोविड-19 से ठीक हो चुकी है.

इससे पहले सिंगापुर से लौटे तमिलनाडु के एक शख्स में भी JN.1 सब-वैरिएंट का पता चला था. वह व्यक्ति तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जिले का रहने वाला था और उसने 25 अक्टूबर को सिंगापुर की यात्रा की थी.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *