ठाणे: मुंबई से सटे ठाणे में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि महिलाएं सलवार सूट में अच्छी लगती हैं, मेरी नजर में भले ही वे कुछ भी न पहनें फिर भी अच्छी लगती है. बता दें कि उस मौके पर उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे और सांसद श्रीकांत शिंदे भी वहां मौजूद थे. वहीं बाबा रामदेव के इस तरह के बयान से कई लोगों की भौहें तन गई हैं. उन्होंने आगे कहा कि अमृता फडणवीस में जवान रहने की जिद है. वह 100 साल की होने तक बूढ़ी नहीं होंगी. वे हमेशा संयम से खाते हैं, खुश रहते हैं, बच्चों की तरह मुस्कुराते हैं. महिलाएं साड़ी में अच्छी लगती हैं, सलवार सूट में अच्छी लगती हैं, मेरी नजर में अच्छी लगती हैं, भले ही वे कुछ भी न पहनें. मैं तो 8-10 साल तक नंगा घूमा हूँ।
#WATCH Ramdev Baba made objectionable remarks about women said, "Women look good even if they do not wear anything"#RamdevBaba #women #WomensRights #sexist #Objectifyingwomen pic.twitter.com/f9iZUV9kj3
— Ashmita Chhabria (@ChhabriaAshmita) November 25, 2022
दरअसल, महिलाओं ने कार्यक्रम में योग करने के लिए ड्रेस लेकर आई थीं और फिर महिलाओं के लिए महासम्मेलन का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम के लिए महिलाओं ने साड़ी लायी थी. हालांकि सुबह योग विज्ञान शिबिर लगा, जिसके बाद महिलाओं के लिए योग प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसके तुरंत बाद, महिलाओं के लिए एक आम सभा शुरू की गई. जिसके बाद महिलाओं को साड़ी पहनने का मौका नहीं मिला. इसको लेकर योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि साड़ी पहनने का समय नहीं है तो भी कोई हर्ज नहीं है. अब घर जा कर साड़ी पहनो.