देहरादून: सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास का नारा देने वाली भाजपा के पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर तमाम क्षेत्रीय लोगो के साथ वन मंत्री सुबोध उनियाल के आवास पर धरना प्रदर्शन कर रहे है …. प्रदर्शन कर रहे विधायक दुर्गेश्वर लाल का कहना है कि उनके क्षेत्र में तैनात डीएफओ के द्वारा तमाम बाधाये उत्पन्न की जा रही है जिसकी शिकत कई वार मंत्री से करने के बाद पार्टी फोरम पर भी अपने क्षेत्र के लोगों के साथ समस्या के समाधान का मुद्दा उठाया कल मुख्यमंत्री से भी मुलाकात की ओर प्रदेश प्रभारी को भी अवगत करवा चुके हूं लेकिन मंत्री सुबोध उनियाल हमें प्रताड़ित करने पर आमादा है हमारे क्षेत्र की अनदेखी कर रहे जिसको लेकर आज भी जब हम उनसे मिले तो उन्होंने जातिसूचक शब्दो के माँ बहन की गली दी जिस कारण हमें आज अपने क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों के साथ धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है जब तक हमारी मांगे नही मानी जायेगी
वंही विधायक के द्वारा किये जा रहे धरना प्रदर्शन पर मंत्री सुबोध उनियाल भी अपना पक्ष रखने मीडिया के सामने आए और विधायक के द्वारा लगाए जा रहे आरोपो को खारिज करते हुए मंत्री ने कहा जिस डीएफओ को हटाने के लिए विधायक के द्वारा एक पत्र दिया गया था उसपर हमारे द्वारा तत्काल पीसीसीएफ को बुलाया गया और डीएफओ के खिलाफ मिली शिकायत पर जाँच कर एक सप्ताह में रिपोर्ट देने को कहा गया जिसपर विधायक ने उस पत्र को फाड़ते हुए बाहर चले गए और झूंठे आरोप लगाने का काम कर रहे है जोकि बिल्कुल गलत है।