दिल्ली: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जैतपुर इलाके में 11 महीने का एक बच्चा अगवा करने के मामले में 39 वर्षीय शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी की पत्नी ने बच्चे को पुलिस को लौटा दिया जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने बच्चे को इसलिए किडनैप कर लिया क्योंकि उसका कोई बच्चा नहीं था. आरोपी की पहचान नवीन मिश्रा के रूप में हुई है.
बाइक में किडनैप कर ले गया आरोपी
पुलिस उपायुक्त (दक्षिणपूर्व) राजेश देव ने बताया, “बुधवार को हमें एक महिला ने अपने 11 महीने के बेटे के अपहरण के संबंध में पीसीआर कॉल की. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि वह जैतपुर में एक ब्यूटी पार्लर चलाती है और उसके दो बच्चे हैं.” मां के मुताबिक, बुधवार रात करीब 8 बजे उसका बेटा रोने लगा तो उसने अपनी आठ साल की बेटी से उसे कुछ देर के लिए पार्लर से बाहर ले जाने को कहा. अपनी शिकायत में महिला ने कहा कि कुछ समय बाद उसकी बेटी ने बताया कि एक आदमी बच्चे को मोटरसाइकिल पर लेकर चले गया.
आरोपी की पत्नी पहुंची पुलिस स्टेशन
डीसीपी ने कहा, “एक एफआईआर दर्ज की गई और जांच शुरू की गई. हमने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और एक व्यक्ति अपहृत बच्चे को मोटरसाइकिल पर ले जाते हुए देखा गया. हमने रजिस्ट्रेशन नंबर की जांच की और पाया कि यह वाहन एक महिला के नाम पर पंजीकृत है.” अधिकारी ने कहा कि जब पुलिस गहनता से मामले की जांच कर रही थी तो तभी गुरुवार सुबह करीब 10.40 बजे महिला आरोपी मिश्रा की पत्नी – बच्चे को सौंपने के लिए पुलिस स्टेशन पहुंची.
पुलिस ने उससे पूछताछ की और बाद में उन्होंने मिश्रा को उसके घर से पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान, आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने बच्चे का अपहरण कर लिया क्योंकि उसके कोई बच्चे नहीं थे. आरोपी मिश्रा नोएडा में एक स्टोर के अकाउंट सेक्शन में कार्यरत है और उसका कोई पिछला आपराधिक रिकॉर्ड नहीं रहा है. डीसीपी ने बताया कि मामले की आगे की जांच फिलहाल जारी है.