देहरादून: उत्तराखंड में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विभिन्न पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की है. जिन पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है, उनमें राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के पदाधिकारी और सदस्यों के खाली पद, अमीन और व्यायाम प्रशिक्षक के खाली पद शामिल हैं. इन पदों के लिए आयोग ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी साझा की है और विज्ञप्ति के माध्यम से अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे हैं.
पदों के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग में राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के सदस्य आयोग के अध्यक्ष और जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के सदस्यों के लिए सीधी भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इसके लिए कुल 13 खाली पदों पर सीधी भर्ती की जानी है. आवेदनकर्ता 11 फरवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा अमीन के खाली पदों के ऑनलाइन आवेदन भी खोल दिए हैं. इसके लिए अभ्यर्थी 7 फरवरी 2024 तक आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
व्यायाम प्रशिक्षक के लिए 22 जनवरी से शुरू होगी प्रक्रिया
आयोग द्वारा व्यायाम प्रशिक्षक के खाली पदों के लिए भी विज्ञप्ति जारी कर दी गई है. आयोग के जरिए 60 खाली पदों पर यह भर्ती की जानी है. इस भर्ती के लिए 22 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा. जिसमें 22 जनवरी से 18 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन आवेदकों द्वारा किए जा सकते हैं. वहीं, आयोग ने मार्च में इस भर्ती की परीक्षा कराने की तैयारी कर ली है.