‘इधर मंच पर रहो, नीचे नहीं जाने का… एसपी कहां है?’ जानिए कौन है वो यंग IAS, जिसको ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लगाई फटकार, देखें Video

राज्यों से खबर

गुना: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की जन आभार सभा में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूर्व मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस के बेटे और गुना कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस और एसपी संजीव सिन्हा को फटकार लगा दी. कार्यक्रम के बीच मंच से उतर रहे कलेक्टर को देख सिंधिया भड़क गए और कहा, इधर मंच पर रहो, नीचे नहीं जाने का है. एसपी कहां है?

दरअसल, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक जनसभा को संबोधित करने के लिए गुना पहुंचे थे. लेकिन मंच पर पहुंचने के बाद जैसे ही सिंधिया ने माइक पकड़ा वैसे ही कलेक्टर एवं एसपी की फटकार लगा दी. सिंधिया ने कलेक्टर से कहा, मंच पर ही खड़े रहने का… नीचे नहीं जाने का है. एसपी कहां है? बुलाओ एसपी को. मंच पर खड़े रहो सब. 

देखें Video:-

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कलेक्टर अमनवीर सिंह बैंस को इशारा करते हुए कहा, जाओ जाकर एसपी को बुलाकर लाओ! सिंधिया की बात सुनकर कलेक्टर घबरा गए और दौड़े दौड़े मंच से नीचे खड़े एसपी संजीव कुमार सिन्हा को बुला लाए.

पूर्व मुख्य सचिव के बेटे हैं अमनबीर सिंह बैंस

कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस शिवराज सिंह चौहान के मुख्यमंत्रित्व काल में प्रदेश के मुख्य सचिव रहे इकबाल सिंह बैंस के बड़े बेटे हैं. 2013 बैच के IAS अधिकारी हैं. बीते दिसंबर में गुना बस हादसे के बाद तरुण राठी हो हटाकर अमनवीर सिंह बैंस को जिले का कलेक्टर बनाया गया था.

गुना में हुई है अमनवीर की पढ़ाई 

प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस खुद भी सन 1995-96 में गुना कलेक्टर रह चुके हैं. रिटायर्ड आईएएस इकबाल सिंह जब गुना में कलेक्टर थे, उस वक्त मात्र 7 वर्ष के अमनवीर मिशनरी स्कूल में क्लास-2 में पढ़ते थे. ऐसे पहली बार हुआ है कि जिस जिले में पिता कलेक्टर रहे हों, वहीं बेटा भी कलेक्टर बनकर आए.

कलेक्टर-एसपी को सिंधिया की सख्त हिदायत

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कलेक्टर-एसपी समेत प्रशासनिक अमले को सख्त हिदायत देते हुए कहा, भारत विकसित यात्रा में प्रशासनिक अमला गाड़ी के साथ ही चलेगा. ये प्रचार की गाड़ी नहीं है, बल्कि प्रधानमंत्री मोदी का संकल्प है कि योजनाओं का लाभ मिले.

अब प्रशासन के चक्कर नहीं लगाने पड़ते: सिंधिया

सिंधिया ने कांग्रेस शासन की याद दिलाते हुए कहा, पिछले 65 वर्षों में जनता प्रशासन के इर्द-गिर्द घूमती थी, लेकिन जबसे प्रधानमंत्री मोदी ने नेतृत्व किया है तब से जनता को प्रशासन के चक्कर नहीं लगाने पड़ते, बल्कि प्रशासन घर घर जाकर दस्तक देता है.

तो क्या इसलिए नाराज हुए सिंधिया! 

दरअसल, प्रधानमंत्री की महत्वपूर्ण भारत विकसित यात्रा में मध्यप्रदेश के ज्यादातर इलाकों में प्रशासनिक तंत्र की उदासीनता देखी जा रही है. गुना में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में भी प्रशासनिक सुस्ती देखी गई. जिसे देखकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया नाराज हो गए.

जय श्री रामके नारे भी लगाए

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंच से ‘जय श्री राम’ के नारे भी लगाए. वहीं, जब पत्रकारों ने सवाल किया कि क्या आप गुना लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे? तो सिंधिया ने कहा कि इसका जवाब उनके पास नहीं है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *