देहरादून: 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को शिकस्त देने के लिए आज कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन की बैठक हुई. इस बैठक में तमाम विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए.
देहरादून में इंडिया गठबंधन की बैठक
बैठक में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डॉ सत्यनारायण सचान, सीपीआई नेता समर भंडारी, भाकपा माले के राज्य सचिव इंद्रेश मैखुरी, उत्तराखंड महिला मंच की प्रदेश संयोजिका कमला पंत, महिला मंच की निर्मला बिष्ट समेत तमाम सामाजिक संगठनों से जुड़े प्रतिनिधि शामिल हुए. इस बैठक में 2024 के इलेक्शन की रणनीति को लेकर चर्चा की गई. इसके साथ ही तमाम जन सरोकारों से जुड़े मुद्दों को लेकर भी चर्चा की गई. कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने विपक्षी दलों के नेताओं से 2024 के इलेक्शन को लेकर भाजपा को सबक सिखाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि बैठक में विपक्षी दलों के ओर से मिले सुझावों को इंप्लीमेंट किए जाने की कोशिश की जाएगी.
बीजेपी पर सांप्रदायिक ध्रुवीकरण का लगाया आरोप
बैठक में पहुंचे सीपीएम के वरिष्ठ नेता समर भंडारी ने कहा कि आज देश के सामने बड़ा संकट खड़ा हो रखा है. धर्म का इस्तेमाल राजनीति के लिए किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज देश में बेरोजगारी, महंगाई, सामाजिक गैर बराबरी को अनदेखा किया जा रहा है. सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करके सारी जन समस्याओं पर लीपापोती की जा रही है. इसको लेकर इंडिया गठबंधन चिंतित है. इसलिए उत्तराखंड की तमाम विपक्षी पार्टियों ने एकजुट होकर प्रभावशाली विकल्प खड़ा किए जाने को लेकर चर्चा की है.
इंडिया गठबंधन की नजर उत्तराखंड की पांच सीटों पर
इंडिया गठबंधन की बैठक में मौजूद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डॉ सत्यनारायण सचान ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन ने पहले ही यह निर्णय ले लिया था कि 2024 के चुनाव में पीएम मोदी और भारतीय जनता पार्टी की विदाई करनी है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में इंडिया गठबंधन के घटक दलों ने यह लक्ष्य निर्धारित किया है कि राज्य की पांचों लोकसभा सीटों पर भाजपा को शिकस्त देकर घटक दलों को जिताएं.