डोईवालाः देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट के नवनिर्मित टर्मिनल भवन फेज-2 का उद्घाटन किया गया. सीएम पुष्कर सिंह धामी व केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने टर्मिनल भवन फेज-2 का वर्चुअली उद्घाटन किया. नई टर्मिनल बिल्डिंग को आधुनिक तकनीक से लैस किया गया है. टर्मिनल की नई बिल्डिंग में उत्तराखंड की कला और संस्कृति की झलक उकेरी गई है. 486 करोड़ की लागत से नई टर्मिनल बिल्डिंग बनकर तैयार हुई है.
आज, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी की सम्मानित उपस्थिति में देहरादून स्थित जॉली ग्रांट हवाईअड्डे के नए टर्मिनल भवन का लोकार्पण कर एक अत्यंत सुखद अनुभूति हुई।
यह लोकार्पण, प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की विमानन सेवाओं के सुदूर क्षेत्रों तक विस्तारीकरण की… pic.twitter.com/r36LtAi9AH
— Jyotiraditya M. Scindia (मोदी का परिवार) (@JM_Scindia) February 14, 2024
जौलीग्रांट एयरपोर्ट के नवनिर्मित टर्मिनल भवन फेज-2 के उद्घाटन के साथ ही एयरपोर्ट का क्षेत्र 42,776 वर्ग मीटर हो गया है. इससे पहले पुरानी टर्मिनल बिल्डिंग 28729 वर्ग मीटर क्षेत्र में थी. नई टर्मिनल बिल्डिंग पुरानी बिल्डिंग की तुलना में 10 गुना अधिक क्षमता वाली हो गई है. यह हवाई अड्डा 47 लाख की वार्षिक क्षमता के साथ पिक वर्ष में 3240 यात्रियों को सेवा प्रदान करेगा. नए हवाई अड्डे का रनवे 2140 मीटर लंबा है और जिसमें एक एप्रेन है जिसमें कुल 20 पार्किंग हैं. नया टर्मिनल भवन में यात्री सुविधाओं के लिए 48 चेक इन काउंटर, 4 कन्वेयर बेल्ट, 12 बैगेज, एक्स-रे मशीन और 500 कारों की पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है. वहीं टर्मिनल भवन में दिव्यांग जनों के लिए भी व्यवस्था की गई है. इसमे रैंप, लिफ्ट और विशेष रूप से टॉयलेट जैसी सुविधा उपलब्ध है.
#WATCH | Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami inaugurates the new terminal building (Phase 2) of Dehradun Airport located at Jolly Grant.
He says, "…Under the civil aviation minister Jyoiraditrya Scindhia, his department is working nonstop to fulfil the vision of PM… pic.twitter.com/FbkkzduGGB— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 14, 2024
कार्यक्रम में मंच से जनता को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रयासों से ही उत्तराखंड में हवाई सेवा मजबूत हुई है. मंत्री सिंधिया के नेतृत्व में नागरिक उड्डयन विभाग तेजी से काम कर रहा है. भारत सरकार के सहयोग से प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हमने चुनौतियों को अवसरों में बदलने का प्रयास किया है. आज बाहर के लोगों को भी प्राधिकरण सस्ती हवाई सेवाएं उपलब्ध करा रहा है.
सीएम धामी ने कहा, ‘वर्तमान में 13 हवाई पोर्ट का निर्माण प्रदेश में किया जा रहा है. हमारा प्रयास पर्यटकों को आवागमन की हर सेवा उपलब्ध कराना है. जौलीग्रांट को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है. इसी के तहत इस टर्मिनल का लोकार्पण हुआ है. पंतनगर एयरपोर्ट को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा सभी औपचारिकताएं पूरी कर दी है. हाल ही में पिथौरागढ़ के लिए भी हवाई सेवा शुरू हो गई है’.
सीएम धामी ने कहा, ‘वे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से पिथौरागढ़ से हिंडन तक के लिए भी हवाई सेवा शुरू करवाने का अनुरोध करता हूं. कुछ माह पूर्व, प्रधानमंत्री मोदी ने 18 हजार फीट की ऊंचाई पर आदि कैलाश के दर्शन किए, जिसके बाद से पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है. पीएम मोदी ने उत्तराखंड के पर्यटक स्थलों को नई पहचान दिलाई है’.