‘विपक्ष को दबाना चाहती है मोदी सरकार, चुनाव का काम रोकने के लिए किये खाते फ्रीज’ आईटी कार्रवाई पर बोले हरीश रावत

खबर उत्तराखंड

देहरादून: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खातों को फ्रीज किए जाने के विरोध में हल्ला बोला. कांग्रेस कार्यकर्ताओं नेराजधानी देहरादून इसके विरोध में प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आयकर भवन का घेराव करते हुए मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस विरोध प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी शामिल हुए. इस दौरान हरीश ने कहा मोदी सरकार विपक्ष को दबाना चाहती है. जिसके कारण ऐसे काम किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा चुनाव का काम रोकने के लिए कांग्रेस के खाते फ्रीज किये गये हैं.

हरीश रावत ने कहा भाजपा राजनैतिक दलों को काम नहीं करना देना चाहती है. उन्होंने कहा विपक्ष को दबाने के लिए मोदी सरकार ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स सभी हथियारों का इस्तेमाल कर रही है. उन्होंने का देश में लगभग चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है, ऐसे समय में खातों को फ्रीज करना इस बात को दर्शाता है कि मोदी सरकार ने चुनाव का काम रोकने के खाते फ्रीज करवाया हैं. हरीश रावत ने कहा विपक्षी दलों को लगातार केंद्र सरकार टारगेट कर रही है. उन्होंने कहा एक राजनीतिक दल के खातों को फ्रीज करना दुर्भाग्यपूर्ण है.

हरीश रावत ने कहा केंद्र सरकार कांग्रेस की वैधानिक गतिविधियों को भी समाप्त करना चाहती है. उन्होंने इसे केंद्र सरकार का जल्दबाजी में लिया गया फैसला बताया है. हरीश रावत ने कहा कांग्रेस और पार्टी के खाते कहीं भागे नहीं जा रहे थे, ऐसे में सरकार दो माह का इंतजार कर लेती, यदि की केंद्र सरकार को कहीं कोई कमी नजर आई थी तो चुनाव के बाद भी कार्रवाई की जा सकती थी. हरीश रावत ने कहा आज देश भर में लोकतांत्रिक शक्तियां इसके विरोध में अपना आक्रोश प्रकट कर रही हैं.

बता दें कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज करने पर कार्यकर्ताओं में गुस्सा है. इसके विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा भाजपा सरकार दमनकारी नीति पर उतर आई है, इसलिए वो राष्ट्रीय स्तर की पार्टी के बैंक अकाउंट फ्रीज कर रही है.देहरादून में भी महानगर अध्यक्ष डॉक्टर जसविंदर गोगी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *