शिक्षा खेल और युवा कल्याण के लिए 11 हजार करोड़ से ज्यादा का बजट, जानें किस विभाग को मिला कितना पैसा

खबर उत्तराखंड

देहरादूनः उत्तराखंड सरकार ने आगामी वित्तीय वर्ष 2024- 25 के लिए अपना बजट विधानसभा सदन में पेश कर दिया है. वहीं अब विभागवार बजट सदन के पटल पर रखा जा रहा है. इस बजट को सदन के पटल पर रखने से पहले वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरकार की रीति, नीति और आगामी वित्तीय वर्ष के लिए सरकार के लक्षण और परिकल्पनाओं को लेकर अपने विचार रखे. उसके बाद सदन के पटल पर आगामी वित्तीय वर्ष 2024-25 का लेखा-जोखा पेश किया.

बजट 2024- 25 के बजट की कुछ खास बातें:-

  • सरकार ने वर्ष 2024- 25 के लिए रखा 89,230 करोड़ का बजट.
  • बजट में अवस्थापना विकास (पूंजीगत) यानी कैपिटल एक्सपेंडिचर में 33,414 करोड़ का बजट.
  • राजस्व खर्चे में 55,815 करोड़ का बजट प्रावधान.
  • शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण और संस्कृति में सबसे ज्यादा 11,244 करोड़ का बजट.
  • सरकार की कल्याणकारी योजनाओं में 2,756 करोड़ के बजट का प्रावधान.
  • फाइनेंस, टैक्स, प्लानिंग, सचिवालय और अन्य खर्चों के लिए 42,536 करोड़ का बजट, ज्यादातर तनख्वाह और बाकी खर्चे.
  • आबकारी विभाग में कैपिटल एक्सपेंडिचर में कोई बजट नहीं.
  • पुलिस विभाग और जेल के लिए 2,796 करोड़ के बजट का प्रावधान.
  • हेल्थ सेक्टर के लिए 4,131 करोड़ का बजट प्रावधान.
  • कृषि और अनुसंधान के लिए 1,054 करोड़ का बजट का प्रावधान.
  • सहकारिता के लिए 241 करोड़ का बजट.
  • श्रम एवं रोजगार के लिए 452 करोड़ का बजट प्रावधान.
  • जलापूर्ति, हाउसिंग और शहरी विकास के लिए 2565 करोड़ का बजट.
  • राजस्व और सामान्य प्रशासन के लिए 2915 करोड़ का बजट.
  • निर्वाचन के लिए 223 करोड़ के बजट का प्रावधान, तकरीबन 100 फीसदी राजस्व खर्चे.
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *