गुरुग्राम: हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू हो चुकी हैं जो कि 26 मार्च 2024 को समाप्त होंगी. वहीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी से 2 अप्रैल तक जारी रहेंगी. यह एग्जाम हरियाणा के 1484 परीक्षा केंद्रो पर ली जा रही हैं, इनमें से एक एग्जाम सेंटर जहां खुलेआम नकल की हैरान करने वाली तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
खट्टर साहब, जरा एक नजर इधर भी
ये वीडियो एक दिन पहले पांच मार्च का है,
हरियाणा बोर्ड की 10वीं के फ़िज़िकल एजुकेशन के परीक्षार्थियों को नक़ल के फ़र्रे पकड़ाए जा रहे है। यह हरियाणा के नूह का तावडू स्थित स्कूल बताया जा रहा है।@mlkhattar pic.twitter.com/yIEnLRGh8n— Ajit Singh Rathi (@AjitSinghRathi) March 6, 2024
फोटो खींचकर किया पेपर आउट
दरअसल, मामला हरियाणा के तावड़ू के चन्द्रावती स्कूल के परीक्षा केंद्र का है, जहां 10वीं की परीक्षा में खुलेआम नकल हो रही है. परीक्षा शुरू होने के कुछ समय बाद ही परीक्षा केंद्र से फोटो खींचकर पेपर आउट करने की सूचना सामने आई है. इसके बाद एग्जाम सेंटर पर लोगों ने खलबली मचा दी. एग्जाम सेंटर की बिल्डिंग व छतों पर चढ़कर कुछ लोग परीक्षा दे रहे छात्रों को नकल कराने की कोशिश कर रहे थे. परीक्षा कक्ष में एग्जाम दे रहे छात्रों पर्चियां पहुंचाई जा रही थीं.